
हादसा : रफ्तार का कहर... पिकअप की चपेट में आए 4 बाइकसवार, एक की मौत 3 की हालत गंभीर
Kawardha Road Accident : पंडरिया से बजाग मार्ग सड़क में गुरुवार 5 बजे मोटरसाइकिल और पिकअप में जोरदार भिडंत हो गई। इससे एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवतियां बुरी तरह से घायल हैं।
Kawardha News : मोटरसाइकिल सीजी 09 जेडी 8331 में सवार होकर तीन लड़कियां और एक युवक पंडरिया कॉलेज में भर्ती के लिए गए थे। (road accident) वहां से वापस अपने घर ग्राम आगरपानी जा रहे थे। इसी दौरान एमपी पिकअप सीजी09 एनयू 7321 पंडरिया जा रहा था कि भाजी डोंगरी के पास दोनों का जोरदार टक्कर हो गई, इससे बाइक पर सवार चारों युवक युवती दूर जा गिरे। इस दुर्घटना में युवक धर्मेंद्र पिता लालजी साहू(25) ने सड़क पर ही दम तोड़ दिया। (cg hindi news) वहीं फूलबती और उर्मिला का पैर टूटा गया है।
CG Road Accident : एक्सीडेंट के बाद गांव के लोगों ने तुरंत डॉयल 112 को तुरंत बुलाया। संजीवनी एक्सप्रेस 108 वाहन कुकदूर के खराब होने के कारण पंडरिया से बुलाया गया। (cg news) तीन लड़कियों को संजीवनी 108 की मदद से पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया। वहां से जिला अस्पताल रिफर किया गया। घटना की जानकारी कुकदुर पुलिस ने परिजन को दे दिया है। (cg kawardha news) वहीं पिकअप चालक मौके से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
Published on:
30 Jun 2023 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
