
Sadhram Yadav murder case : कवर्धा बंद का असर सुबह से ही दिखाई दिया, जब दुकानदारों ने अपने दुकान ही नहीं खोले। दूसरी ओर अन्य नगरीय निकायों में भी इसका असर रहा। पाेंडी में तो नेशनल हाइवे ही बंद करा दिया गया। हिन्दू संगठनाें के चक्काजाम किए जाने के कारण करीब एक घंटे तक वाहनों को आवागमन पूरी तरह से बंद रहा। इसके चलते नेशनल हाइवे पर वाहनों की कतार लग गई। एक घंटे के बाद रास्ता छोड़ा गया, तब कहीं जाकर आवागमन शुरु हो सका।
यही स्थिति चिल्फी की रही। वहां पर भी वाहनों को रोक दिया गया। काफी देर तक नेशनल हाइवे पर आवागमन बाधित रहा। केवल यात्री वाहन और एंबुलेंस को ही रास्ता दिया गया। अन्य सभी वाहनों को रोक दिया गया। काफी देर तक नारेबाजी करते हुए गौ सेवक साधराम यादव के हत्यारों को मौत की सजा देने की पूरजोर मांग की गई।
विश्व हिन्दू परिषद सहित हिन्दू संगठन व समाज के लोेगों ने बुधवार की सुबह रैली निकाली और गली मोहल्ले की कहीं-कहीं दुकानें खुले थे उसे भी बंद कराया। इस दौरान कहा गया कि गौ सेवक साधराम यादव की राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रतिशोध में आईएसआईएस पैटर्न पर गला काटकर हत्या की गई। हत्यारों को मौत की सजा होनी चाहिए इसलिए ही जिला बंद और श्रद्धांजलि सभा किया जा रहा है।
Published on:
15 Feb 2024 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
