20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG News: 108 एंबुलेंस में ही कराया महिला का प्रसव, डॉक्टर से सलाह लेते हुए करा दिया सुरक्षित डिलीवरी

CG News: ईएमटी विनोद जायसवाल ने अपने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरन्त ईआरसीपी के माध्यम डॉक्टर वजस से संपर्क साधा और उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया।

CG News:108 एंबुलेंस में ही कराया महिला का प्रसव, डॉक्टर से सलाह लेते करा दिया सुरक्षित डिलीवरी
एंबुलेंस में ही कराया महिला का प्रसव (Photo Patrika)

CG News: 108 संजीवनी टीम पंडरिया की सूझबूझ से एम्बुलेंस में किलकारी गूंजी है। बुधवार को राम्हेपुर निवासी गर्भवती महिला का संजीवनी टीम ने अपने सूझबूझ से सुरक्षित प्रसव कराया।

यह भी पढ़ें: Korba News: स्वास्थ्य सुविधा का बुरा हाल, समय पर नहीं मिल रही एंबुलेंस…

पंडरिया ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम राम्हेपुर निवासी गर्भवती महिला संपृता दिवाकर(24) को प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक केंद्र पंडरिया में भर्ती कराया गया। महिला की स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल कवर्धा के लिए रेफर किया गया। पंडरिया 108 को सूचना मिलते ही पायलट विजय चंद्रवंशी और ईएमटी विनोद जायसवाल ने तुरंत गर्भवती महिला संपृता को एम्बुलेंस में शिफ्ट कर कवर्धा के लिए रवाना हुए। कवर्धा पहुंचने से पहले ग्राम हरिनछपरा के पास गर्भवती महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी।

ईएमटी विनोद जायसवाल ने अपने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरन्त ईआरसीपी के माध्यम डॉक्टर वजस से संपर्क साधा और उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया। ईएमटी ने डॉक्टर की सलाह और परिजनों की सहमति पश्चात एम्बुलेंस में प्रसव कराने की प्रक्रिया शुरू की। इस बीच पायलट ने गाड़ी को सुरक्षित सड़क किनारे खड़ी किया और ईएमटी की मदद करते रहे।

महिला ने स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। इस दौरान बच्ची रो नहीं रही थी, ईएमटी ने तुरन्त सक्शन देते हुए इलाज किया। इसके पश्चात बच्ची ने रोना शुरू किया। बच्ची की किलकारी गूंजते ही सभी ने राहत की सांस ली। इसके पश्चात गर्भवती महिला और बच्ची को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया।