31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झूठी निकली कवर्धा कलेक्ट्रेट को RDX से उड़ाने की धमकी, जानें Fake ई-मेल की क्या थी वजह…

Kawardha Fake RDX Threat: कवर्धा कलेक्टर कार्यालय के आधिकारिक ई-मेल पर एक धमकी भरा मेल आया। इसने अधिकारियों के होश उड़ा दिए।

less than 1 minute read
Google source verification
झूठी निकली कवर्धा कलेक्ट्रेट को RDX से उड़ाने की धमकी, Fake ई-मेल से शांति भंग करने की थी कोशिश…

Kawardha Fake RDX Threat: छत्तीसगढ़ के कवर्धा कलेक्टर कार्यालय के आधिकारिक ई-मेल पर एक धमकी भरा मेल आया। इसने अधिकारियों के होश उड़ा दिए। इसमें उल्लेख किया गया कि कार्यालय को आरडीएक्स विस्फोटक से दोपहर 2.30 बजे तक उड़ा दिया जाएगा। इस मेल की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह को जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें: Kawardha RDX Threat: कवर्धा कलेक्ट्रेट को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी, बम-डॉग स्क्वॉड ने की कोने कोने की जांच, देखें Video

Kawardha Fake RDX Threat: प्रशासन में मच गया था हड़कंप

इसके बाद पुलिस ने एहतियातन पूरे कलेक्टर कार्यालय को तत्काल खाली कराया और लोगों के प्रवेश पर अस्थाई रूप से प्रतिबंध लगा दिया। बम डिस्पोजल स्क्वॉड व स्नीफर डॉग्स की मदद से भवन के प्रत्येक कोने की गहन जांच की गई। इस दौरान कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु, बम, विस्फोटक सामग्री नहीं पाई गई।

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि यह मेल पूर्णत: असत्य और भ्रामक था। पुलिस द्वारा ई-मेल भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति की पहचान के लिए साइबर सेल की सहायता ली जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि ऐसी अफवाह फैलाने या झूठी धमकी देकर शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Story Loader