
खुशखबरी: बोर्ड एग्जाम में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को मिलेगा ये खास तोहफा
कवर्धा . इस वर्ष 10वीं और 12वीं में जो विद्यार्थी मेरिट में आने वाले स्टूडेंट्स को खास तोहफा दिया जायेगा। दरअसल, बोर्ड एग्जाम में टॉप करने वाले स्टूडेंट और उस स्कूल के प्राचार्य को फ्लाईट से दिल्ली घुमाया जाएगा। इसके अलावा प्रथम श्रेणी में पास करने वाले 50 विद्यार्थियों को एसी बस से प्रदेश के विभिन्न स्थानों को घुमाया जाएगा।
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में इस वर्ष 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में गुणात्मक सुधार लाने और समय पर कोर्स पूरा कराने सहित शाला प्रबंधन के संबंध में जिले के सभी हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलक्टर अवनीश शरण ने जिले के साथ-साथ प्रदेश और देश के विकास में शिक्षा की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए सभी प्राचार्यों से कहा कि वे स्वयं अनुशासित रहकर बच्चों को अनुशासित और लगनशील बनाएं। साथ समय पर कोर्स पूरा करायें और अपने विशेष प्रयासों से परीक्षा परिणाम में पिछले वर्ष से अधिक सुधार लायें। उन्होंने 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम को लेकर मिशन 90 प्रतिशत चलाने के निर्देश दिए।
कलक्टर ने कहा कि इस वर्ष 10वीं और 12वीं में जो विद्यार्थी मेरिट में आएंगे उन्हें और उस स्कूल के प्राचार्य को फ्लाईट से दिल्ली घुमाया जाएगा। इसके अलावा प्रथम श्रेणी में पास करने वाले 50 विद्यार्थियों को एसी बस से प्रदेश के विभिन्न स्थानों को घुमाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले स्कूलों के प्राचार्यों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। कलक्टर ने सभी प्राचार्यों से प्रतिभावान बच्चों की पहचान करने, उनका मनोबल बढ़ाने और सफल बच्चों का उदाहरण पेश कर उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की बात कही।
Published on:
12 Jan 2019 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
