
Dirt spread in the city
नगर में सफाई व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। नगर के गली-मोहल्लों में कचरों का ढेर लगा है, जिससे बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ गई है। सफाई को लेकर नगरीय प्रशासन व जनप्रतिनिधि खामोश बैठे हैं। इससे जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है।
देशभर में सफाई अभियान चलाई है। जिला मुख्यालय में भी इसका आंशिक असर देखने को मिला। इसके बाद भी लोग सफाई अभियान से अछूता रह गए हैं। सफाई को लेकर वे ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसके चलते नगर में गंदगी का वर्चस्व फैला हुआ है। सड़क किनारे जहां-तहां कचरों का ढेर लगा हुआ है। जाम नालियां में गंदगी बजबजा रही है, जिसमें मच्छर पनपने रहे हैं। मच्छरों के कारण नगर में बीमारियां पांव पसारने लगी है। सफाई के लिए घर-घर डस्टबिन व वाहन कचरा लेने जाती है। लेकिन सड़क किनारे आज भी कचरे का ढेर देखा जा सकता है।
कचरों से लबालब कूड़ेदान
कूड़ा-कचरा डालने के लिए कुछ ही स्थानों पर कूड़ेदान रखे गए हैं, जो कचरों से लबालब हो चुके हैं। हालात इतने बुरे हैं कि लोग अपने घरों का कचरा सड़कों पर फेंकने लगे हैं। नगर के सफाईकर्मियों का कहीं अता-पता नहीं है। वहीं कूड़ा उठाने वाली गाडिय़ां भी नगर पालिका कार्यालय में पड़े धूल फांक रहे हैं। इसके बाद भी नगरीय प्रशासन द्वारा सफाई को लेकर कोई कारगर उपाय नहीं किया जा रहा है।
Published on:
09 Oct 2018 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
