
फंदे पर लटक कर युवक कर रहा था सुसाइड, ग्रामीणों ने ऐसे बचाई जान, फिर ले गए अस्पताल
Chhattisgarh News : फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश कर रहे युवक को बचाया गया है। फंदे पर लटके युवक को ग्रामीण और 108 टीम ने बचाई है। मामला कुकदुर थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडरीखार का है। युवक आत्महत्या करने के लिए गांव के समीप आम पेड़ में अपना गमछे से फांसी पर लटक गया था।
ग्रामीणों ने युवक को बचाया
जहां के युवक भागवत धुर्वे (30) की घरेलू विवाद के कारण आत्महत्या जैसा कदम उठाया, गांव के समीप आम पेड़ के पास सुनसान जगह देखते उसने खुद को अपने गमछे से फांसी लगाकर लटक गया था। (cg news hindi) समीप खेत में गांव के लोग थे फिर आनन फानन में दौड़ कर फंडे को तोड़ा और उसको बचाया गया। कुकदुर पुलिस व 108 को फोन कर तुरंत गांव बुलाया और घटना स्थल पर पहुंच कर युवक बचाया गया।
युवक का कराया इलाज
उसकी तबियत खराब होते देखकर गांववाले उसे कुकदुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां इलाज किया जा रहा है। (cg news today) अब डॉक्टर का कहना है की युवक की हालत पहले से ठीक है।
Published on:
13 Jun 2023 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
