कवर्धा

लम्पी स्किन डिसीज रोग का खतरा बढ़ा तो इस जिले के कलेक्टर ने जानवरों की खरीदी – बिक्री पर लगा दी रोक

Kawardha news पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ.एसके मिश्रा ने बताया कि राज्य शासन से जारी गाइड लाइन्स के अनुसार जिले के अंतर्राज्यीय सीमा से लगे 31 ग्राम पंचायतों के 49 ग्रामों में लक्षित 18 हजार 645 गौवंशीय व भैंसवंशीय पशुओं में टीकाकरण का कार्य किया जा चुका है। नए निर्देशानुसार अंतर्राज्यीय सीमा व बेमेतरा जिले के बॉर्डर से 10 किलोमीटर की परिधि में स्थित कबीरधाम जिले के समस्त ग्रामों में रोग प्रतिबंधात्मक टीकाकरण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

less than 1 minute read
Nov 19, 2022
लम्पी स्किन डिसीज रोग का खतरा बढ़ा तो इस जिले के कलेक्टर ने जानवरों की खरीदी बिक्री पर लगा दी रोक

कवर्धा . Kawardha news छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पशुओं को होने वाली लंबी बीमारी ने दस्तक दे दी है। इससे पशुपालकों की चिंता बढऩे लगी है। वे अपने पशुओं को सुरक्षित रखने के लिए सभी जरूरी उपाय कर रहे हैं। इसी क्रम में कबीरधाम जिले में लम्पी स्किन डिसीज रोग फैलने की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में पशुओं के परिवहन, आवागमन, अंतर्राज्यीय सीमा से लगे हुए क्षेत्रों के पशु हाट-बाजारों में पशु क्रय-विक्रय, पशु मेला व प्रदर्शनी इत्यादि गतिविधियों को आगामी आदेश तक प्रतिबंधित किया है।
रैपिड रेस्पांस टीम बनाई गईं
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया कि राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप लम्पी स्किन डिसीज के नियंत्रण, रोकथाम व बचाव, सतत निगरानी और अन्य आपातकालीन सेवाओं के लिए जिला स्तर व विकासखण्ड स्तर पर गठित रैपिड रेस्पॉन्स टीमों द्वारा कबीरधाम जिले के अंतर्गत क्षेत्रों का निरंतर भ्रमण कर निरीक्षण, पर्यवेक्षण का कार्य करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
जिले में बनाई गई 8 चेकपोस्ट
कलेक्टर ने बताया कि कबीरधाम जिले के अंतर्गत संवेदनशील 8 चेक पोस्टों पर विभागीय कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर निरंतर पशु परिवहन पर सतत् निगरानी रखी जा रही है। आज दिनांक तक कबीरधाम जिले में किसी भी विकासखण्ड से लम्पी स्किन डिसीज का कोई भी प्रकरण नहीं पाया गया है। वर्तमान में जिले में 22 हजार 60 की संख्या में लम्पी स्किन डिसीज के विरूद्ध टीकाकरण संपादित किया जा चुका है।

Published on:
19 Nov 2022 05:21 pm
Also Read
View All
बड़ी सौगात: 1 जनवरी को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह करेंगे भोरमदेव कॉरिडोर का भूमिपूजन, 146 करोड़ होंगे खर्च

6वीं क्लास की बैगा छात्रा की मौत से मचा हड़कंप, आश्रम और स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, जानें क्या है पूरा मामला

CG News: इस जिले के 20 से अधिक बैंकों में पार्किंग व्यवस्था नदारद, सड़क पर खड़े वाहन बन रहे परेशानी और हादसों की वजह

Kawardha News: पोस्टर फाड़ने का मामला… FIR में देरी पर भड़के पंथ श्री प्रकाश मुनि नाम साहेब, बोले- ऐसे एसपी की जरूरत नहीं

CG Murder Case: ससुर ने बहू की हत्या कर सैप्टिक टैंक में छिपाया शव, आरोपी ने पूछताछ में बताई चौंकाने वाली वजह, जानें

अगली खबर