30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में जम्मू कश्मीर का बूमरो डांस की धूम

khajuraho international film festival- खजुराहो में चल रहा है इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल...।

3 min read
Google source verification
boomro.jpg

छतरपुर। 8वें खजुराहो फ़िल्म फेस्टिवल में मतगेश्वर व बागेश्वर धाम के जयकारों के उपरांत संजू सबनम के भले पधरे जो अपुन की आवाई होवे के स्वागत गीत से शुरुआत हुई। कार्यक्रम की दूसरी प्रस्तुति नौगांव के योगेंद्र योगी की रही। जिसमे मंच पर पेंटिंग के साथ ग्रुप डांस की प्रस्तुति ने दर्शक़ो अचंभित कर दांत तले उंगलियों दबाने पर मज़बूर कर दिया। तीसरी प्रस्तुति लोक संस्कृति विभाग जम्मू कश्मीर के कलाकारों के ग्रुप डांस की अद्धभुत नृत्यशैली की रही, जिसे सबने खूब सराहा। कार्यक्रम में चौथी प्रस्तुति कल्लू की बाई की बुंदेली रैप सांग की प्रस्तुति ने रंग जमा दिया।

अभिनेता, सिंगर व दिव्यांग सरपंच को मिला सम्मान

फ़िल्म महोत्सव में चौथी शाम फ़िल्म गंगाजल, धारावाहिक महाभारत, सम्राट अशोक, झांसी की रानी तथा माता की चौकी में अभिनय करने वाले फ़िल्म अभिनेता विष्णु शर्मा, गायिका मनकोर मनके, इटेलियन सिंगर माटिया ग्रासिया मोरांडी को सम्मानित किया गया। पहरा पुरवा के दिव्यांग सरपंच गोविंद कुशवाहा सहित स्थानीय विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया गया।

खजुराहो अंतरराट्रीय फिल्म फेस्टिवल के चौथे दिन डायरेक्टर जीतेंद्र कुंडली की मराठी मूवी मोरया का टपरा टॉकीज में प्रदर्शन से शुरुआत हुई। संतोष श्रीवास्तव की नदियां लघु फिल्म, छत्तीसगढ़ से आए सूर्या रात्रि की मजदूर, छत्तीसगढ़ से आए समारू सोने की मोर माटी में कर्जा और मुंबई से प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर दीपक घर की फिल्म मेरी चिड़िया का प्रदर्शन किया गया। उसके बाद बिहार से पप्पू प्रकाश की डॉक्यूमेंट्री फिल्म लेबलाइफ लूंगी, विपुल आनंद देशपांडे की लास्ट नाइट, प्रिंस सक्सेना ग्वालियर की फिल्म सेवन, इंदौर के बंटी ठाकुर की एक रंग प्यार का और केशवम माधवम का प्रदर्शन हुआ, जिसके बाद भोपाल के आरके दादोरिया की अंतर्द्वंद, मुंबई के मनोज शिंदे की पाव भाजी, प्रभात पांडे की चलो रायबरेली और धौलपुर के गौरव शुक्ला की ब्लैकमेल, डायरेक्टर ज्योति भोजन, वीरेंद्र भदौरिया की लघु फिल्म विनाश माता, प्रसाद शाक्य की लघु फिल्म दादा सुधर गए का प्रदर्शन किया गया।

इस फेस्टिवल में लगातार पूरे देश से क्षेत्रीय फिल्में प्रदर्शन के लिए आ रही हैं जहां पर फिल्मकारों को प्रदर्शन के बाद उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर फिल्मों के संरक्षक के मुख्य सहयोगी डोली, दिल्ली के अशोक मेहरा, बिहार गया के धर्मवीर भारती , मुरैना के विजय तिवारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः

खजुराहो में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल शुरू, जी-20 देशों की भी निगाह टिकी

एक्टिंग कोर्स की मिलेगी स्कॉलरशिप

महोत्सव में आयोजित होने वाले वर्कशॉप में छतरपुर, कोलकाता, दमोह से 22 बच्चे शामिल हो रहे हैं। इनमें से जो सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगा, उसे मुंबई में समर जय सिंह और रूपेश थपलियाल की एक्टिंग अकादमी कीटिंग करेक्टर्स में 6 महीने के एक्टिंग कोर्स के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी। कार्यशाला में आवाज के जादूगर विष्णु शर्मा ने रंगमंच और फिल्मों में बोले जाने वाले डायलॉग को कैसे सही और शुद्ध हिन्दी में बोले, उसके बारे मे बताया। अभिनेता के तौर पर अपने आप को कैसे तैयार करें, उसके लिए 9 रसो का किस तरह प्रयोग करें। अपनी बॉडी को कैसे किसी भी करेक्टर में डाले , इसके बारे मे मुंबई से राकेश साहू ने बच्चो को बताया । कार्यक्रम के आयोजक और फिल्म अभिनेता राजा बुन्देला ने बच्चो से बात की और बताया की कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता, बस उसे पूरी इमानदारी और जुनून के साथ किया जाएष। वर्कशॉप प्रभारी सर्वेश खरे और जगदीश शिवहरे मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः

खजुराहो में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल शुरू, जी-20 देशों की भी निगाह टिकी