
Shri Bageshwardham Peethadheeshwar
छतरपुर. बागेश्वर धाम आने वाले वाहनों को अब पार्किंग शु्ल्क चुकाना होगा। बोली लगाकर पार्किंग का ठेका दिया गया है। ग्राम पंचायत गढ़ा ने दस लाख रुपए की राशि निर्धारित की थी। इसमें 12 ठेकेदारों ने 10 परसेंट राशि जमा करके बोली लगाई। पंचायत की निर्धारित राशि से 3 गुना राशि तक बोली पहुंची। इसमें लोकेश गर्ग ने सर्वाधिक 33 लाख 18 हजार रुपए की बोली लगाकर पार्किंग का ठेका लिया है। दूसरे नंबर पर रविंद्र प्रताप सिंह ने दस लाख रुपए की बोली लगाई। पार्किंग का ठेका पंचायत के नियमों के तहत किया गया। इस मौके पर पंचायत इंस्पेक्टर राजनगर अनवर खान, ग्राम पंचायत सचिव अरुण शुक्ला, सह सचिव राजकरण दीक्षित व सरपंच सत्य प्रकाश पाठक, बमीठा थाना प्रभारी के साथ प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
गौरतलब है कि बागेश्वरधाम पर प्रतिदिन आने वाले भक्तों की संख्या में वृद्धि हो रही है। मंगलवार व शनिवार को तो यहां पर मेला लगा रहता है। पुलिस को दो किलाेमीेटर पहले ही वाहनों को रोकना पड़ता है। अभी हाल में शिवरात्रि से उत्सव होने वाला है। यहां पर सामूहिक कन्या विवाह व कथा का आयोजन किया जाएगा। बागेश्वर धाम पर आने वाले भक्तों की स्थिति को देखते हुए ग्राम पंचायत ने यह ठेका किया है ताकि पंचायत की आय में वृद्धि हो और भक्तों को भी सुविधा मिल सके।
Published on:
28 Jan 2023 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allखजुराहो
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
