
Khajuraho International Film Festival 2022
खजुराहो। दुनियाभर के टूरिस्ट की नजर मध्यप्रदेश के खजुराहो पर टिक गई है। यहां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल शुरू हो गया है। वहीं यहां दुनिया के जी-20 देशों की भी अहम बैठकें होंगे। खजुराहो के स्थानीय पाहिल वाटिका परसिर में हो रहे सात दिवसीय फेस्टिवल का आयोजन एक्टर राजा बुन्देला के प्रयास प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहा है। इस समारोह का शुभारंभ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कर रहे हैं।
आधिकारिक वेबसाइट
दुनियाभर की फिल्मी हस्तियों की निगाह मध्यप्रदेश के खजुराहो पर टिकी हुई है। सोमवार से यहां अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह शुरू हो गया। इस आयोजन में फिल्म एक्टर चंकी पांडे समेत बॉलीवुड के अन्य कलाकार भी हिस्सा ले रहे हैं। इस पूरे समारोह में 160 फिल्में प्रदर्शित होंगी। महोत्सव के आयोजन के लिए पांच टपरा टॉकीज बनाई गई हैं।
यह भी पढ़ेंः
फिल्म एक्टर राजा बुन्देला ने बताया कि 5 से 11 दिसंबर 2022 तक चलने वाला यह समारोह सिनेमा और साहित्य-कला के संरक्षण और संवर्धन के लिए समर्पित है। इसमें देश-विदेश के प्रख्यात फिल्म निर्माता-निर्देशक और एक्टर, साहित्य जगत की हस्तियां भी भाग ले रही हैं।
बुन्देला ने बताया कि इस समारोह के दौरान किसान जागरूकता, युवा मार्गदर्शक, महिला सशक्तिकरण, नशा मुक्ति के लिए जनजागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसमें पानी और किसानी आधारित प्रदर्शनी, चिकित्सा शिविर, लोक कला प्रदर्शनी, बुंदेली व्यंजन प्रदर्शनी भी देखने को मिलेगी।
बुन्देला ने बताया कि इस फिल्म महोत्सव को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित किया गया है। इस समारोह के दौरान रंगमंच और फिल्म मेकिंग कार्यशाला का आयोजन भी होगा, जिसमें अरविंद गौर (अभिनय), बीआर चोपड़ा की महाभारत में डबिंग इंचार्ज और वासुदेव का अभिनय करने वाले विष्णु शर्मा वायस एंड स्पीच के बारे में प्रशिक्षण देंगे।
यह भी पढ़ेंः
खजुराहो में बढ़ेगा पर्यटन
मध्यप्रदेश के खजुराहो में वैसे तो इंटरनेशनल पर्यटन काफी बढ़ रहा है। वहीं इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल भी शुरू हो गया है। इसके साथ ही जी-20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी खजुराहो आने वाले हैं। विदेशी हस्तियों के आने से खजुराहो का टूरिस्ट सेक्टर एक बार फिर बूम पर होगा। राज्य सरकार भी यहां टूरिस्ट व्यवस्थाएं बनाने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ेंः
इस रेलवे स्टेशन पर भी होंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं, पर्यटकों को तेज रफ्तार से पहुंचाएगी ट्रेनें
जी-20 के लिए तैयार है वीर सिंह पैलेस, बुंदेलखंड की शान है यह महल
खजुराहो के लिए फिर शुरू हुई फ्लाइट, यह है शेड्यूल
कोरोनाकाल में भी खजुराहो, भीमबैठका समेत कई स्थलों पर पहुंचे सैलानी, यूनेस्को में शामिल हैं यह स्थल
Updated on:
05 Dec 2022 05:14 pm
Published on:
05 Dec 2022 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allखजुराहो
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
