30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेशों से भारत लाई गईं चोरी हुई ‘अनमोल प्रतिमाएं’, 28 फरवरी तक कर सकेंगे दीदार

कन्वेंशन सेंटर में विदेशों से लौटाई गई पुरा सम्पदा की प्रदर्शनी लगाई गई। वहीं चंद कदम दूर जनजातीय एवं लोक कला राज्य संग्रहालय आदिवर्त का लोकर्पण सीएम शिवराज ने किया।

2 min read
Google source verification
विदेशों से भारत आई चोरी हुई अनमोल प्रतिमाएं, 28 फरवरी तक देख सकेंगे आप

विदेशों से भारत आई चोरी हुई अनमोल प्रतिमाएं, 28 फरवरी तक देख सकेंगे आप

खजुराहो. भारत से चोरी हुई पुरा प्रतिमाओं को वापस लाया गया है, अगर आप इन प्रतिमाओं को देखना चाहते हैं, तो आप 28 फरवरी तक देख सकते हैं, खजुराहो में जी-20 समिट के सदस्यों के लिए प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें आम व्यक्ति भी 28 फरवरी तक इन प्रतिमाओं को देख सकेंगे।

दूसरे देशों में चोरी से बेची गईं भारत की 25 पुरा प्रतिमाओं की प्रदर्शनी का खजुराहो में सीएम शिवराज सिंह ने लोकर्पण किया। यह प्रतिमाएं फ्रांस, नीदरलैंड, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और अन्य देशों से भारत लाई गई हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की सहायक अधीक्षक अर्चना अस्थाना ने बताया कि मूर्ति भारत लाने का सिलसिला वर्ष 1976 से जारी है। आगे भी कई प्रतिमाएं लाई जानी है। अभी तक 242 मूर्तियां वापस आ चुकी हैं। इनमें सबसे ज्यादा तमिलनाडु की प्रतिमाएं हैं। यह प्रदर्शनी जी-20 समिट के सदस्यों के लिए खोली जाएगी। इसके बाद आम लोग 28 फरवरी तक इन प्रतिमाओं को देख सकेंगे।

20 सदस्य देशों के प्रतिनिधि कर रहे शिरकत

खजुराहो में जी-20 संस्कृति कार्यकारी समूह का मंथन होगा। यह 25 फरवरी तक चलेगा। केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने बताया कि पहली बार ऐसा है, जब जी-20 की अध्यक्षता करने वाले देश की राजधानी के बजाय विभिन्न राज्यों के शहरों में मंथन हो रहा है। इसमें 20 सदस्य देशों के टॉप 43 लीडर, राजनयिक और प्रशासनिक अधिकारी शिरकत कर रहे हैं।

इस तरह मिलती हैं प्रतिमाएं

अर्चना अस्थाना ने बताया कि विदेश में कई प्रतिमाओं को नीलामी में शामिल किया जाता है। इनमें हमारी प्रतिमाएं भी शामिल होती हैं। वहां की सरकार यूनेस्को संधि के आधार पर पुरातत्व विभाग को सूचित करती है। हम वहां जाकर मूर्तियों की पहचान करते हैं और वापस लाने की कार्रवाई की जाती है। जिस प्रदेश और स्थान से प्रतिमाएं चोरी होती हैं, पुरातत्व विभाग उन्हें उसी स्थान पर फिर स्थापित करता है। जिन प्रतिमाओं की प्रदर्शनी का सीएम ने लोकर्पण किया है, उन्हें अपने मूल स्थान पर स्थापित किया जाएगा।

यह भी पढ़ेः इंदौर की दुकानों में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

यह प्रतिमाएं खास, मोदी कर चुके जिक्र

नालंदा आर्कोलॉजी म्यूजियम से 1962 में 9 वीं सदी की कांसे की ध्यान मुद्रा में बुद्ध प्रतिमा चोरी हुई थी। यह यूके मेें मिली। जम्मू-कश्मीर से चोरी हुई महिषासुरमर्दिनी, ब्रह्मा-ब्रह्माणी, अल्मोड़ा से महिषासुरमर्दिनी और खजुराहो की 900 साल पुरानी पैरोट लेडी की प्रतिमाएं विशेष हैं। पैरोट लेडी की प्रतिमा का जिक्र पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ‘मन की बात’ में किया था।

यह भी पढ़ेः इंदौर की दुकानों में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

Story Loader