
खंडवा. हनुवंतिया में इस बार टूरिस्ट फ्लाइंग बोट का रोमांच उठा सकेंगे. यहां आयुर्वेदिक स्पा भी मिलेगा. इसबीच जल महोत्सव की तैयारियां तेज हो गई हैं। मप्र पर्यटन बोर्ड की ओर से जल महोत्सव के 7वें संस्करण का आयोजन 28 नवंबर से प्रारंभ होगा। टापू में दो माह तक चलने वाले इस जल महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह करेंगे। पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर भी मौजूद रहेंगी। महोत्सव का समापन नए साल में 28 जनवरी को होगा।
पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव और मप्र टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि जल महोत्सव देशभर के एडवेंचर लवर्स के लिए आदर्श गंतव्य के रूप में स्थापित हो चुका है। प्रमुख सचिव ने बताया कि हनुवंतिया में पर्यटन बोर्ड नित नए नवाचारों के माध्यम से पर्यटकों के उत्साह और आनंद को बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहता है। इंदिरा सागर बांध के बैक वाटर पर स्थित हनुवंतिया टापू पर फ्लाइंग इन्फ्लेटेबल बोट एक्टिविटी आयोजित की जा रही है। स्कूबा डाइविंग, बोरियामल द्वीप पर नाइट सफारी, लग्जरी रीगल सीरीज बोट, 40 फीट हाई रोप स्विन्ग, जिप साइकिल, पैरामोटरिंग, पैरासेलिंग, स्पीड बोट, हॉट एयर बलूनिंग, मोटर बोट राइडिंग इत्यादि एडवेंचर गतिविधियां प्रमुख आकर्षण होंगी।
सज गई टेंट सिटी
टूरिज्म बोर्ड की ओर से सनसेट डेजर्ट कैंप के साथ मिलकर हनुवंतिया टापू में टेंट सिटी का संचालन किया जा रहा है। टेंट सिटी में 104 लग्ज़री स्विस टेन्ट्स के साथ-साथ कॉर्पोरेट सम्मेलनों के लिए एसी सम्मेलन हॉल की सुविधा मिलेगी। केरल के प्रसिद्ध करैली समूह के द्वारा वेलनेस स्पा, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय एंगलर्स की तीन दिवसीय एंगलिंग स्पोर्ट इवेंट, संगीत समारोह, पतंग उत्सव जैसी अनेक गतिविधियां पर्यटकों के मनोरंजन के लिए होगी।
Published on:
20 Nov 2022 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
