19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोजमुक्त युनिवर्सिटी से 167 विद्यार्थियों के प्रश्नपत्र गायब

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में बीए प्रथम वर्ष के 167 विद्यार्थियों के प्रश्नपत्र भोजमुक्त युनिवर्सिटी इंदौर से गायब हो गए हैं। ६ महीने बाद भी रिजल्ट नहीं

2 min read
Google source verification
167 students question paper missing from Bhojmukhi University

167 students question paper missing from Bhojmukhi University

मनीष विद्यार्थी
बुरहानपुर. शाहपुर के भोज मुक्त विश्व विद्यालय के सेंटर पर मई-२०१७ को हुई बीए के प्रथम वर्ष की उत्तरपुस्तिकाओं का बंडल ही गायब हो गया। प्रबंधक का कहना है कि यह हमारी जिम्मेदारी नहीं है। उल्लेखनीय है कि भोज विवि का शाहपुर की शासकीय उमावि शाहपुर स्कूल में सेंटर बनाया गया है। जहां २२ मई को बीए प्रथम वर्ष का पहला पेपर हुआ था, जिसमें १६७ परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परिणाम सितंबर-२०१७ तक आ जाना चाहिए था लेकिन वह अब तक नहीं आया तो परीक्षार्थी ज्योति सोनवणे ने शाहपुर सेंटर के परीक्षा प्रभारी तथा प्राचार्य से संपर्क किया तो वहां से मिले जवाब से परीक्षार्थी के होश उड़ा दिए।

कैसे हो गया कॉपियों को बंडल गायब
ज्योति ने बताया कि जब उन्होंने भोज विवि की वेबसाइट पर सर्च किया तो उन्हें शाहपुर सेंटर के सभी १६७ परिक्षार्थियों की सूची तो मिल गई लेकिन इसमें उनके रोल नंबर १६०२१७०८१०८ को वेटिंग लिस्ट में सीरियल नंबर ११० पर दर्शाया जा रहा है। इस संबंध में जब उन्होंने शाहपुर सेंटर के परीक्षा प्रभारी आरवी सोनवणे से बात करना चाही तो उन्होंने दो टूक शब्दों में कह दिया कि इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है, आपको भोज विश्व विद्यालय जाकर कुलपति से संपर्क साधना होगा। ज्योति का कहना है कि उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल गायब होना घोर लापरवाही है और इसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाना चाहिए।

कहीं मिस हो गया बंडल
जब ज्योति ने संस्था प्राचार्य संजय बोरसे से इस संबंध में चर्चा की तो उन्होंने कहा कि आपकी उत्तरपुस्तिकाओं का बंडल हमने स्पीड पोस्ट से भोज विवि के झोनल कार्यालय-०२ इंदौर को भेजा था लेकिन वो कहीं मिस हो गया। जिसके कारण आपके परीक्षा परिणाम अब तक नहीं आ पाए। इतना सुनते ही ज्योति सोनवणे परेशान हो गई। ज्योति ने बताया कि इस परीक्षा में पास होना उनके लिए बहुत जरूरी है और इस परीक्षा के साथ उनका भविष्य जुड़ा है। सेंटर प्रभारियों का गैर जिम्मेदाराना बर्ताव विद्यार्थियों के भविष्य के लिए घातक साबित हो सकता है।
जिम्मेदारों के जवाब
१. इंदौर जोनल कार्यालय के लिए २२ मई को स्पीड पोस्ट से उत्तरपुस्तिकाओं का बंडल डिस्पेज किया था। अब तक इंदौर कैसे नहीं पहुंचा, जांच की जा रही है। - संजय बोरसे, संस्था प्राचार्य शाहपुर

२. हम कुलपति से बात नहीं कर सकते है विद्यार्थियों को ही वहां जाकर समस्या का हल खोजना चाहिए। हम परीक्षा कराते है, परिणाम की जिम्मेदार नहीं है। - आरवी सोनवणे, केंद्र परीक्षा प्रभारी, शाहपुर