14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP में पुलिस के सामने चोरी! दुकान का ताला तोड़ा, पिकअप में ले गए सामान

MP News: एमपी में पुलिस के सामने चोरों ने दुकान का ताला तोड़ा और फिर सामान पिकअप भरकर ले गए। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Akash Dewani

Dec 14, 2025

Theft infront of police cctv video viral shop lock broken mp news

Theft infront of police cctv video viral in khandwa (फोटो-Patrika.com)

Theft infront of police cctv video:खंडवा के बुधवारा बाजार में शुक्रवार देर रात एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। पिकअप वाहन में आए नकाबपोश 15 से अधिक लोगों ने एक दुकान का ताला तोड़कर पूरा सामान वाहन में भर लिया और उसी दुकान से बिजली लेकर पड़ोस की दुकान का ताला भी काट दिया।

हैरानी की बात यह रही कि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी भी देखते रहे। उनके सामने ही बदमाश ताला तोड़ने व पिकअप में सामन भरते रहे। वहीं एक युवक उनका परिचित निकला, जिसने कहा कि दुकान का काम चल रहा है। (mp news)

पुलिसकर्मियों के सामने काटा ताला

घटना शुक्रवार रात करीब 1.40 बजे की है। शनिवार सुबह मामले में शिकायत करने थाने आए इरफान अहमद ने बताया कि चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी। थाने से दो पुलिसकर्मी बाइक पर आए थे उनके सामने भी बदमाश ताला तोड़ते रहे।

इसके बाद उनके सामने ही वहां से जाते रहे। जब उन्होंने ऊपर से पुलिकर्मियों को बताया कि यह सब चोर है तो वे हरकत में आए और बीडियो बनाने लगे। इस बीच अधिकांश लोग वहां से भाग गए थे।

वीडियो वायरल होने पर पुलिस सक्रिय

सीसीटीवी कैमरे में करीब सात मिनट का वीडियो रिकॉर्ड हुआ है। रात में पिकअप वाहन थाने लाने के बाद मामला ठंडा पड़ गया था, लेकिन शनिवार सुबह वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई। इसके बाद पुलिसकर्मियों के परिचित युवक सहित अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

मेरी दुकान का सामान खाली कर दिया

फखरुद्दीन ने बताया कि बदमाशों ने उसकी दुकान का ताला तोड़कर सामान निकाल लिया। सामान पिकअप वाहन में भर लिया। इसके बाद मेरी दुकान से ही बिजली कनेक्शन लेकर इरफान की दुकान का ताला कटर मशीन से काटा। इस बीच दो पुलिसकर्मी वाहन में आ गए थे। लेकिन वे रोकने की बजाए उनसे बात करते रहे। बदमाशों में एक पुलिसकर्मियों का परिचित था। इस दौरान गश्त करते हुए पुलिस की गाड़ी आई। उन्होंने पिकअप को थाने भिजवाया।

दुकान पर कब्जे के लिए दिया कांट्रेक्ट

बताया जाता है कि विनायक उपाध्याय ने दो दुकान खरीदी है। जिसपर पहले से एक व्यवसायी बसा हुआ है। इस उपाध्याय ने सिधाड़ तलाई के अनिल को दुकान खाली करने की सुपारी दी थी। जिसके चलते वह लोगों साथ लेकर दुकान पर कब्जा करने पहुंचा था। एक दुकान पर कब्जा कर सामान पिकअप वाहन में भर लिया था। दूसरी दुकान पर भी कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। (mp news)

15 से अधिक लोगों पर केस दर्ज

इस मामले में 15 से अधिक आरोपियों पर नकबजनी की धारा में केस दर्ज किया है। मामले में अभी तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शेष आरोपियों को वीडियो देखकर पहचान कर तलाश रहे हैं। उन्हें भी शीघ्र पकड़ लिया जाएगा। दुकान पर कब्जा करवाने या करने की चर्चा भी उन तक पहुंची है। जिसकी जांच करवाई जा रही है।- अभिनव बारंगे, नगर पुलिस अधीक्षक