13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन में आंख लगते ही उड़ा देते थे कीमती सामान, धराई पूरी गैंग

मध्यप्रदेश के खंडवा में जीआरपी ने सांसी गैंग के सदस्यों को पकड़ा है। ये ट्रेनों में यात्रियों की नींद लगते ही चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

2 min read
Google source verification
4 accused of stealing train Khandwa arrested

4 accused of stealing train Khandwa arrested

खंडवा. दौड़ती ट्रेन में यात्रियों की आंख लगते ही सामान उड़ाने वाली सांसी गैंग को जीआरपी ने दबोचा है। गैंग के कब्जे से जीआरपी ने खंडवा सेक्शन में चोरी की वारदात का माल बरामद किया है। जीआरपी के मुताबिक इटारसी में जीआरपी ने सांसी गैंग को ट्रेन में चोरी करते हुए गिरफ्तार किया था। पूछताछ में गैंग के सदस्यों ने खंडवा, इटारसी, भुसावल सहित अन्य स्टेशन क्षेत्रों में चोरी करना कबूल किया है। वारदात के साक्ष्य मिलते ही सांसी गैंग के आरोपित राजवीर सांसी (५०) निवासी पुठानीखेड़ा, विनोद पिता सतकीर (३०) निवासी सारकी हिसार, रमेश पिता सतवीर (३३) और राजेश पिता इंदरसिंह (३०) निवासी दोनों निवासी सदर (हरियाणा) को प्रोटेक्शन वारंट पर जीआरपी खंडवा लेकर आई है। आरोपितों की निशानदेही पर जीआरपी ने हरियाणा पहुंचकर चोरी का सामान जब्त किया है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

गेट से उतरते और सोते समय करते थे वारदात
गैंग के सदस्य टिकट लेकर ट्रेन में सवार होते थे। इस दौरान रात में स्लीपर से लेकर एसी कोच में घूमते रहते थे। उनके निशाने पर ऐसे परिवार रहते थे जो शादी समारोह या अन्य किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हों। महिलाओं के गले में जेवर व कीमती साड़ी देखकर वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते थे। इसके अलावा ट्रेन में अकेली सफर कर रही महिला और सो रहे यात्री इनके निशाने पर होते थे। यात्री को चिंह्नित कर जब उक्त यात्री ट्रेन से उतरने लगता था तो गिरोह के सदस्य पहले से ही बोगी के गेट पर आकर खड़े हो जाते थे। इस बीच यात्री की मदद करने और बातों का झांसा देकर करीब २० सेकंड में ही माल उड़ा ले जाते थे।

पाटलिपुत्र एक्सप्रेस की चोरी कबूली
सांसी गैंग के आरोपितों ने खंडवा सेक्शन में पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में हुई चोरी की वारदात कबूल की है। जीआरपी के मुताबिक १४ जुलाई २०१४ को प्रेमलता पति लखनसिंह निवासी ग्रीन पार्क मधेपुरा बिहार पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में नासिक से पटना का सफर कर रही थी। तभी खंडवा के पास आरोपित महिला का बैग लेकर फरार हो गए थे। बैग में नकद, जरूरी दस्तावेज आदि सामान था। मामले की पूछताछ में आरोपितों के कब्जे से चार हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। जीआरपी जांच अधिकारी, एसआर परते ने बताया आरोपितों से पूछताछ के बाद हरियाणा से चोरी गया माल बरामद कर लिया है। थाने की अन्य चोरी की वारदातों में पूछताछ की जा रही है।