
600 guests reached Omkareshwar, more than 500 officers and employees
खंडवा . आदि गुरु शंकराचार्य के मूर्ति अनावरण की तैयारियां पूर्ण हो गईं। 21 सितंबर को सुबह गुरु की मूर्ति अनावरण के दौरान ओंकार पर्वत ऊँ नम: शिवाय के जयघोष से गूंज उठेगा। मुख्यमंत्री मूर्ति अनावरण लिफ्ट के माध्यम से आदि गुरु के चरणों में पुष्प चढ़ाकर करेंगे। अनावरण के बाद मुख्य कार्यक्रम सिद्धवरकूट में संत समागम देर रात्रि तक धार्मिक संस्कृतिक, नृत्य आदि कार्यक्रम होंगे। आदि गुरु की प्रतिमा अनावरण और संत समागम समारोह का हजारों अतिथि गवाह बनेंगे ।
मंगलवार की शाम पांच बजे तक 600 अतिथि ओंकारेश्वर पहुंच चुके हैं,जो मठ, मंदिर, धर्मशाला और होटलों में ठहराए गए अतिथियों के सत्कार में 500 से अधिक अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। खंडवा स्टेशन पर तीन दिन में केरल, यूपी, उत्तराखंड, बिहार, आसाम, तमिलनाडु, कर्नाटक आदि प्रदेशों से 300 से अधिक संत, कलाकार पहुंच चुके हैं। अतिथियों का स्टेशन पर स्वागत किया गया है। इंदौर संभाग आयुक्त माल सिंह , खंडवा एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी भी व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। संभाग आयुक्त ने बताया की मूर्ति का काम पूरा हो गया है । सपोर्टिंग मटेरियल खोलने का कार्य बुधवार को पूरा हो जाएगा।
Published on:
20 Sept 2023 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
