30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालाजी की सबसे बड़ी 81 फीट ऊंची मूर्ति होगी स्थापित

मंदिर के लिए भूमिपूजन हुआ  

2 min read
Google source verification
balaji_in_khandwa.png

मंदिर के लिए भूमिपूजन हुआ

खंडवा. मध्यप्रदेश के खंडवा में बालाजी की 81 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित की जा रही है. दावा किया गया है कि ये प्रदेश की सबसे बड़ी मूर्ति होगी. जिले के छैगांव माखन स्थित दिव्य बालाजी नगर में यह प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इसके लिए तैयारियां भी प्रारंभ हो चुकी हैं. बालाजी प्रतिमा का निर्माण करवानेवालों का कहना है कि मूर्ति की स्थापना के बाद यह क्षेत्र देश—विदेश में विख्यात हो जाएगा.प्रोजेक्ट में 2 करोड़ से अधिक का खर्च का अनुमान है।

बालाजी की प्रतिमा स्थापना के लिए नवरात्रि के अंतिम दिन धार्मिक स्थल का भव्य भूमि पूजन कार्यक्रम हुआ। गौरतलब है कि कॉलोनी में विश्व की दूसरी 81 फीट ऊंची बालाजी भगवान की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. इसके साथ ही यहां एक भव्य और सुंदर मंदिर व धार्मिक स्थल का निर्माण किया जा रहा है. इस कार्य का भूमि पूजन का कार्यक्रम विधिविधान से संपन्न किया गया. भूमि पूजन कार्यक्रम में बालाजी ग्रुप के रितेश गोयल सहित पूजा गोयल, प्रिया शेखावत, अमित गुप्ता, सुनील भाटी, पिंकू अग्रवाल, रोहित सेठी, सागर वर्मा प्रीतम गोयल अजय कीर्ति राज व अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।

अब यहां मंदिर निर्माण प्रारंभ किया जाएगा. बालाजी ग्रुप के संस्थापक रितेश गोयल ने बताया कि इस प्रतिमा के लगने के बाद हमारा यह क्षेत्र देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी प्रसिद्धी पाएगा. आधुनिक तकनीक के साथ यहां ऐसी व्यवस्थाएं की जा रही है जोकि अनूठी होंगी. भूमि पूजन के साथ ही निर्माण प्रारंभ हो गया है. शीघ्र ही यहां एक भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमें विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ बालाजी की स्थापना की जाएगी.

इस पूरे प्रोजेक्ट में 2 करोड़ से अधिक का खर्च का अनुमान है। समाजसेवी ने बताया कि तिरूपति बालाजी की 81 फीट ऊंची यह मूर्ति प्रदेश की सबसे ऊंची प्रतिमा के रूप में मानी जाएगी। फाइबर से निर्मित इस मूर्ति की आयु 100 साल से भी अधिक की होगी। मूर्ति के साथ ही 40000 वर्गफीट का हाईटेक बगीचा भी निर्मित किया जाएगा।

Story Loader