27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

ब्रह्मपुरी घाट पर स्नान के दौरान हादसा, कानपुर के युवक की डूबने से मौत

ओंकारेश्वर के ब्रह्मपुरी घाट पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब स्नान के दौरान एक युवक नर्मदा में डूब गया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी 21 वर्षीय कृष्णा साहू के रूप में हुई है। वह अपने दोस्तों के साथ ओंकारेश्वर दर्शन और नर्मदा स्नान के लिए आया था।

Google source verification

कानपुर से 20 युवकों का दल ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन करने आया था। शनिवार को सुबह सभी युवक ब्रह्मपुरी घाट पर स्नान कर रहे थे। घाट पर पानी कम होने से नदी में कुछ दूर जाकर युवक नहा रहे थे। कुछ युवक वहीं किनारे पर खड़े थे। तभी कानपुर निवासी कृष्णा पिता संतोष साहू (21) गहरे पानी में चला गया ओर डूबने लगा। यह देख उसे बचाने पास ही खड़े उसके दोस्त ने नदी में छलांग लगा दी। वह कृष्णा को बाहर निकालने का प्रयास कर रहा था, तभी कृष्णा ने घबराहट में उसे जकड़ लिया। इससे वह भी डूबने लगा। इस बीच वहां खड़े साथी लोगों को मदद के लिए पुकारते रहे। उनकी आवाज सुन एसडीआरएफ जवान, नाविक और गोताखोर आए। उन्होंने डूब रहे युवक को बचा लिया। कुछ देर बाद कृष्णा को भी बाहर निकाल लिया, लेकिन उसकी मौत हो गई थी।

रोकने के बाद भी नहीं माने युवक

एसडीआरएफ के जवान का कहना है कि मैं ओर मेरा एक साथी ब्रह्मपुरी घाट पर ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान युवकों को उन्होंने नदी में उतरकर गहरे पानी तरफ जाते देखा। उन्होंने उन्हें रोकने का प्रयास भी किया, बताया की वहां पानी बहुत गहरा है उधर मत जाओ लेकिन युवक नहीं माने। कुछ देर बाद एक युवक के साथ हादसा हो गया।

पानी का लेवल सामान्य नहीं होने से हो रही घटनाएं

ओंकारेश्वर में घाटों पर पानी का लेवल कभी सामान्य नहीं रहता। टरबाइन नहीं चलने ओंकारेश्वर डेम से पानी नहीं छोड़ा जाता। जिससे घाटों पर पानी नहीं रहता। बाहर से आने वाले श्रद्धालु नदी में उतरकर खोह व ठहरे हुए पानी में या नदी के बीच नहाने पहुंच जाते हैं। उन्हें पता नहीं होता की यहां पानी कितना गहरा है और खोह है। इससे दुर्घटनाएं अधिक हो रही है। ओंकारेश्वर नाविक संघ के सचिव अरुण वर्मा का कहना है कि ओंकारेश्वर के प्रत्येक घाटों पर ओंकारेश्वर बांध से पानी का लेवल सामान्य ना होने के कारण इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही है।

– कानपुर से 20 युवकों का दल ओंकारेश्वर आया हुआ है। ब्रह्मपुरी घाट पर नहाते समय इस दल के एक युवक कृष्णा साहू की मौत हो गई। मर्ग कायम कर परिवार को जानकारी दे दी गई है। घाटों पर पानी को लेवल सामान्य नहीं रहने से इस तरह की घटनाएं हो रही है। – निरीक्षक अनोकसिंह सिंदिया, मांधाता थाना प्रभारी।