22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

बड़ी मात्रा में विस्फोटक के साथ आरोपी गिरफ्तार

बड़वाह के मैनेजर से विस्फोटक लाया था आरोपी, मछली मारने में करते हैं उपयोग

Google source verification

खंडवा. नर्मदानगर थाना पुलिस ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के बाद बुधवार को आरोपी को अदालत में पेश कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी बड़वाह के एक मैनेजर से विस्फोटक पदार्थ लेकर आया था।
पुलिस के अनुसार, कस्बा भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी को खबर लगी कि ग्राम केल्वा खुर्द में मुन्ना सोनी अपने केल्या, मोहना रोड किनारे खेत में बने घर में अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ रखा है। सूचना पर प्रधान आरक्षक जितेन्द्र अर्से, आरक्षक मयाराम, प्रभु, आरक्षक चालक कुलदीप समेत ग्रामीण राजू पिता हजारीलाल साहू व बाल्मीक पिता केदार यादव को लेकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मुन्ना सोनी के खेत में बने घर में दबिश दी तो घर के अंदर से विस्फोटक सामग्री में जिलेटिन, डेटोनेटर कैप बड़ी मात्रा में रखे मिले। मौके पर ही आरोपी मुन्ना पिता सोहनलाल सोनी (35) निवासी ग्राम केल्या खुर्द को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके खिलाफ आइपीसी की धारा 286 एवं 5, 9ख विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। एसपी विवेक सिंह ने बताया कि मुन्ना बड़वाह के एक व्यक्ति से विस्फोटक लेकर आया था। वह व्यक्ति और मुन्ना पहले भी विस्फोटक सामग्री के मामले में पकड़े जा चुके हैं। आरोपी के बयान के आधार पर उसे विस्फोटक सामग्री उपलब्ध कराने वाले की तलाश की जा रही है। विस्फोटक का उपयोग मछली मारने में अधिकांश किया जा रहा है। इसलिए आरोपी अवैध तरीके से विस्फोटक लाने के बाद यहां स्थानीय स्तर पर उसे लोगों को उपलब्ध कराता है।