8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो टन गोंद के साथ पकड़ाए आरोपी ने वन कार्यालय में किया आत्महत्या का प्रयास, दरवाजा तोड़ा तो जमीन पर पड़ा था

वन परिक्षेत्र कार्यालय की बाथरूम में की आत्महत्या की कोशिश, दरवाजा तोड़ बचाया और अस्पताल में कराया भर्ती

2 min read
Google source verification
Accused attempted suicide in forest department office

Accused attempted suicide in forest department office

खंडवा. डेढतलाई से इंदौर ले जाई जा रही दो टन सलई गोंद वन विभाग की टीम ने पकड़ी है। साथ ही गोंद से भरे वाहन के आगे रैकी करते हुए चल रहे गोंद मालिक को भी विभाग ने धरदबोचा। मामले में दो टन गोंद, दो वाहन जब्त कर चार आरोपियों को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है। कार्रवाई में पकड़ाए वाहन के चालक ने वन कार्यालय की बाथरूम में फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। भनक लगते ही कर्मचारियों ने बाथरुम का दरवाजा तोड़कर उसे बचाया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दरअसल, सोमवार सुबह करीब 4.30 बजे इंदिरा चौक पर गुड़ी की ओर से आ रहे लोडिंग वाहन (एपी 09 जीएच 4947) को वन विभाग की टीम ने रोका। पूछताछ में चालक ने बताया वाहन में खेत में उपयोग करने वाली दवाइयां भरकर इंदौर ले जा रहे हैं। टीम ने वाहन की तलाशी ली। इसमें सलई गोंद भरी हुई थी। वाहन से वन विभाग ने 70 बोरियों में 2029 किग्रा सलई गोंद जब्त की। चालक शुभम पिता रामेश्वर मालवीया (25) निवासी सिरपुर बजरंग नगर (धार), कंडेक्टर दिनेश पिता कांतीलाल पटेल (50) निवासी छिरावद बरखेड़ा (देवास) को हिरासत में ले लिया। आरोपियों को जिमखाना मैदान के सामने स्थित वन परिक्षेत्र कार्यालय में लाया गया। जहां पूछताछ की जा रही थी। इसी बीच रात करीब 9 बजे आरोपी शुभम बाथरूम के लिए गया और दरवाजा बंद कर फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। आरोपी फंदा लगाते समय जमीन पर गिर गया। बाथरूम के अंदर से आवाज लगाने पर वन कर्मचारियों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो देखा शुभम जमीन पर पड़ा था। तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने गले पर निशान देख फंदा लगाने की कोशिश की जाने की बात कही। आरोपी शुभम का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। वह खतरे से बाहर है।
रैकी करते हुए आगे वाहन से चल रहा था मालिक
गोंद से भरे वाहन को सुरक्षित इंदौर पहुंचाने के लिए गोंद मालिक वाहन क आगे-आगे रैकी करते हुए चल रहा था। इसी बीच वन विभाग ने गोंद से भरा वाहन पकड़ लिया। पूछताछ में चालक ने बताया गोंद का मालिक आगे बोलेरो वाहन में जा रहा है। सूचना मिलते ही विभाग की टीम ने गुड़ी रोड पर घेराबंदी कर वाहन (एमपी 68 टी 0292) को पकड़ा। इसमें सवार गोंद के मालिक शैलेंद्र पिता धन्नालाल मालवीया (35) और चालक ऋषि पिता त्रिलोकीपाल (34) दोनों निवासी ढेड़तलाई (बुरहानपुर) को हिरासत में लिया। कार्रवाई के दौरान टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और दो चार पहिया वाहन जब्त किए।