
child marriage
खंडवा. कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र नगर में धर्मांतरण के मामले में चार दिन बाद दो पीडि़त सामने आए हैं। रविवार को दो युवकों ने रामनगर पुलिस चौकी पहुंचकर बयान दर्ज कराए कि रोजगार के नाम पर उनका धर्म परिवर्तन किया जा रहा था। पुलिस ने दोनों युवकों के बयान दर्ज किए है। वहीं, इस मामले में विश्व हिंदू परिषद ने मांग की है कि दलित वर्ग के लोगों को प्रलोभन देकर धर्मांतरित करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। प्रकरण दर्ज कर रासुका भी लगाई जाए।
1 जुलाई की रात रामनगर चौकी पुलिस में विहिप पदाधिकारियों ने शिकायत की थी कि सुभाष जमरा के मकान में धर्मांतरण किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने यहां दबिश दी थी। यहां करीब 60-70 लोग जमा थे, जो पुलिस को देखकर भाग निकले थे। पुलिस ने घर मालिक सहित रवींद्र नगर निवासी साजी वर्गीस, सेमसन वर्गिस, जीजी वर्गिस सहित 13 लोगों को पकड़कर चौकी लाए थे। इस दौरान लोगों ने सुभाष की शादी के कार्यक्रम में भोजन करने आने की बात कही थी। पकड़े गए लोगों ने बयान दर्ज कराए थे कि वहां कोई धर्मांतरण नहीं हो रहा था।
&धर्मांतरण के मामले में अब गवाह और पीडि़त भी सामने आकर बयान दर्ज करा चुके हैं। पुलिस को धर्म परिवर्तन करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई कर एफआइआर दर्ज करना चाहिए। इन लोगों पर रासुका की कार्रवाई भी हो, नहीं तो विहिप, बजरंग दल खंडवा सहित पूरे जिले में आंदोलन करेगा।
अनिमेश जोशी, जिला मंत्री विहिप
&धर्मांतरण के मामले में युवकों द्वारा कथन दर्ज कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। कार्यक्रम में शामिल अन्य लोगों से भी पूछताछ हो रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
ललित गठरे, सीएसपी
Published on:
05 Jul 2021 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
