20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निराश कर गईं अ​भिनेत्री अमीषा पटेल

दिल मेरा हर बार ये सुनने को बेकरार है... कहो ना प्यार हैअभिनेत्री अमीषा पटेल ने बिखेरे जलवे, अमीषा को देखते ही खंडवा की भीड़ ने घेर लिया

less than 1 minute read
Google source verification
Actress Amisha Patel was disappointed

Actress Amisha Patel was disappointed

खंडवा. बाॅलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने खंडवा शहर में अपने जलवे बिखेरे हैं। शनिवार को वह यहां नवचंडी देवीधाम में मेला समापन अवसर पर फिल्म स्टार नाइट में शिरकत करने पहुंची थीं। अमीषा ने अपनी सुपरहिट फिल्म कहो न प्यार है के टाइटल गाने पर धूम मचाई। अभिनेत्री अमीषा के अलावा प्रसिद्ध डांस ग्रुप और गायकों ने भी अपनी प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। जॉनी लीवर जूनियर ने भी लोगों को खूब हंसाया।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के विधायक देवेन्द्र वर्मा, विशेष अतिथि सेवादास पटेल, प्रमोद जैन, आशीष राजपूत, सुनील सकरगाये, गुरमतीसिंह उबेजा शामिल रहे।नवचंडी धाम के महंत बाबा गंगाराम लोधी विगत 25 वर्षो से मां नवचंडी मेला उत्सव का कार्यक्रम आयोजन कर रहे हैं। इस आयोजन में धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही सामाजिक, सांस्कृतिक एवं मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित होते आ रहे हैं।
पब्लिक करती रही इंतजार
अभिनेत्री अमीषा पटेल का कार्यक्रम रात 8 बजे से होना था। लेकिन इंदौर के रास्ते खंडवा आते उन्हें समय लग गया। रात पौने 10 बजे जैसे ही वह मंच पर पहुंचीं तो उनसे मिलने वालों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया था, ऐसे में मंच पर डांस की प्रस्तुति देने के बाद वह फिर आने की बात कहकर वहां से चली गईं।
मायूस हो गई जनता
अमीषा पटेल को देखने और मिलने का उत्साह जितना था उतनी ही मायूसी लोगों को मिली। मंच पर एक मिनट का समय देने के बाद वह रवाना हुई तो दोबारा नहीं आईं। सैकड़ों की भीड़ अभिनेत्री का इंतजार करती रही, लेकिन वह रात पौने 12 बजे तक आयोजन स्थल पर नहीं लौटी। आयोजन समिति भी इस बात से नाराज है। अभिनेत्री अमीषा का रवैया देख आयोजन समिति इसे खंडवा का अपमान होना मान रही है।