8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ऑर्केस्ट्रा के साथ स्नेहा देंगी प्रस्तुति, जोक्स से गुदगुदाएंगे राजा

नवचंडी मेले में फिल्म स्टार नाइट आज...दोनों की जुगलबंदी करेगी लोगों का मनोरंजन

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Amit Jaiswal

Mar 10, 2018

actress sneha ullal and comedian raja sagoo news

actress sneha ullal and comedian raja sagoo news

खंडवा. एेश्वर्या राय की तरह दिखने वाली फिल्म लकी फेम स्नेहा उल्लाल, ऑर्केस्ट्रा के साथ प्रस्तुति देंगी तो वहीं मिमिक्री आर्टिस्ट राजा सागू उर्फ कृष्णा अपने जोक्स से गुदगुदाएंगे।
मां नवचंडी देवीधाम मेला उत्सव के 28वें वर्ष के आयोजन में शनिवार को फिल्म स्टार नाइट में दोनों की जुगलबंदी लोगों का मनोरंजन करेगी। 22 जनवरी से शुरू हुए मेले का अब अंतिम पड़ाव है। फिल्म स्टार नाइट के लिए मां नवचंडी देवीधाम प्रांगण में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। महंत बाबा गंगाराम ने बताया कि मुख्य अतिथि सांसद नंदकुमारसिंह चौहान होंगे, जबकि अध्यक्षता विधायक देवेंद्र वर्मा करेंगे। विशेष अतिथि महापौर सुभाष कोठारी, विधायक सचिन यादव, प्रमोद जैन रहेंगे। रात 8 बजे से फिल्म स्टार नाइट की शुरूआत होगी।

कल होगा समापन व पुरस्कार वितरण
11 मार्च रविवार को मेला समापन समारोह व पुरस्कार वितरण होगा। इसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा ऑर्केस्ट्रा के साथ प्रस्तुति दी जाएगी।

राजा सागू से पत्रिका की खास बातचीत...
मिमिक्री आर्टिस्ट राजा सागू (कृष्णा) ने पत्रिका से खास चर्चा में कहा कि मिमिक्री आर्टिस्ट होने के साथ ही मैं प्रोफेशनल सिंगर भी हूं। यमला पगला दीवाना सीरिज की अगली फिल्म के एक गाने में सलमान खान दिखेंगे। उसके लिए मैंने प्लेबैक किया है। खुशी है कि चेहरा भाई (सलमान) का होगा और आवाज मेरी। खंडवा आ रहा हूं। ये धरती महान किशोर कुमार की है। कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं। मैं सौ आवाजें निकाल लेता हूं। नवचंडी देवीधाम के मंच से मैं 60 आवाज निकालूंगा। मैं कई सारे एक्टर्स की तरह फेस बनाकर ठीक उनकी तरह ही लोगों से बात करके लुभाऊंगा। गाना भी सुनाऊंगा। अब बस खंडवावासियों से यही पूछूंगा कि- स्वागत नहीं करोगे हमारा...। बता दें कि मां नवचंडी देवी शक्तिपीठ पर चल रहे २८वें वर्ष के मेले की १० मार्च को होने वाली स्टार नाइट में एेश्वर्या की तरह नजर आने वाली स्नेहा उल्लाल व मुंबई की आर्केस्ट्रा के साथ ही राजा सागू भी लोगों को मनोरंजन करेंगे।
राजा सागू उर्फ कृष्णा से बातचीत के प्रमुख अंश...
? खंडवा आ रहे हैं, स्वागत है। पहली प्रतिक्रिया क्या?
- दूसरी बार खंडवा आ रहा हूं। किशोर दा की धरती बार-बार बुला रही है।
? क्या खास लेकर आ रहे हैं इस बार आप?
- खंडवावासियों को अच्छे जोक्स सुनाऊंगा। 100 में से 60 आवाज निकालूंगा। मेरे दो गाने बावळी पूंछ और रेण दे.. भी सुनाऊंगा।
? यमला पगला दीवाना सीरिज की अगली फिल्म से आपका क्या कनेक्शन है?
- उसमें धरमजी (धर्मेंद्र) पर केंद्रित एक गाने में रेखा, सोनाक्षी सिन्हा , सलमान सहित कई एक्टर्स दिखेंगे। उस गाने में मुझे भी प्लेबैक का मौका मिला है।
? कॉमेडी की डिमांड बढ़ रही है, अक्षय कुमार एक कॉमेडी शो लेकर आए। आप क्या कहेंगे?
- देखिए वो एक अच्छा प्लेटफॉर्म है। लेकिन डबल मीनिंग जोक्स पर सेंसर होना चाहिए। मैं कॉमेडी सर्कस 2009 का विजेता रहा हूं। नवचंडी देवीधाम पर शुद्ध व परिवार के साथ वाला मनोरंजन मिलेगा।