
Education system, waste, teacher
खंडवा. शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने और शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग अब मास्टर फेसिलेटर और फेसिलेटर्स नियुक्त करने जा रहा है। स्किल्ड टीचर्स और रिटायर्ड पर्सन्स के लिए ये बड़ा मौका है, क्योंकि चयन इनमें से ही इनके आवेदनों के आधार पर होना है।
स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों में मास्टर फेसिलेटर और फेसिलेटर्स के रूप में कार्य करने के लिए शिक्षा विभाग में कार्यरत व सेवानिवृत्त शिक्षकों तथा अधिकारियों से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ की है। इसके तहत प्रशिक्षण प्रदान करने के इच्छुक व्यक्तियों द्वारा 10 मार्च तक एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से आवेदन किए जा सकेंगे।
कवायद का यह है मकसद
शिक्षकों को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने के नजरिए से योग्य प्रशिक्षकों के चयन के लिए ये प्रक्रिया अपनाई जा रही है। राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला शैक्षिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों और सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयकों को पत्र द्वारा निर्देशित किया है कि विभाग के सभी इच्छुक कार्यरत एवं सेवानिवृत्त व्यक्तियों को सूचित कर उनसे आवेदन करवाएं।
मेरिट लिस्ट से होगा चयन
ऑनलाइन आवेदन के बाद प्राप्त आवेदनों के आधार पर राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा नीति आयोग के साथ समूह के सहयोग से मेरिट सूची तैयार की जाएगी। प्राइमरी व मिडिल शिक्षा समूहों में वर्गीकरण कर मार्च के दूसरे पखवाड़े में जिला स्तर पर उनका प्री टेस्ट होगा। साथ ही प्रस्तुतीकरण (मॉक क्लास) के रूप में प्रायोगिक परीक्षण भी किया जाएगा। इन प्रक्रियाओं के बाद फिर से जिला स्तर से अभ्यार्थियों की मेरिट सूची तैयार की जाकर राज्य को प्रेषित की जाएगी।
...और एेसे आगे बढ़ेगी प्रक्रिया
- राज्य स्तर पर साक्षात्कार व मॉक क्लास के आधार पर चयन मास्टर फेसिलेटर व फेसिलेटर के रूप में होगा
- अंतिम रूप से चयनित फेसिलेटर्स के द्वारा विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे
- राज्य स्रोत समूह (एसआरजी) प्रशिक्षक एवं जिला स्रोत समूह (डीआरजी) प्रशिक्षण के रूप में कार्य किया जाएगा
- चयन के बाद सभी फेसिलेटर्स को राज्य स्तर पर विशेषज्ञों द्वारा अप्रैल और मई में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा
- चल रही है प्रक्रिया
स्किल्ड टीचर्स और रिटायर्ड पर्सन्स १० मार्च तक एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ये प्रक्रिया चल रही है।
पीएस सोलंकी, प्रभारी डीपीसी व डीईओ, खंडवा
Published on:
09 Mar 2018 07:10 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
