10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

स्वीमिंग पूल की सौगात इस गर्मी में नहीं मिल पाएगी

क्योंकि...काम में कुछ हद तेजी जरूर आई लेकिन हिचकोले भी कम नहीं, 5 साल से चल रही है कवायद, अब-भी यहां कईं काम होना है शेष

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Amit Jaiswal

Mar 07, 2018

swimming pool latest news in hindi of khandwa mp

swimming pool latest news in hindi of khandwa mp

खंडवा. शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र में स्वीमिंग पूल निर्माण में तेजी तो आई है लेकिन यहां हिचकोले भी कम नहीं है। यही वजह है कि इस गर्मी में भी स्वीमिंग पूल की सौगात मिलना मुश्किल ही नजर आ रहा है।स्वीमिंग पूल निर्माण की कवायद पांच साल से चल रही है। इसके लिए राशि जनभागीदारी से जुटाई गई थी। समय बढऩे के साथ ही इसकी लागत ढाई गुना तक हो गई है। जुलाई-2017 से फिर कवायद शुरू हुई है। डेडलाइन 30 जून तक रखी गई है लेकिन इस समय तक काम पूरा हो जाएगा, एेसे संभावनाएं कम ही नजर आ रही है। दर्शकों के लिए गैलेरी बनाए जाने का काम चल रहा है जिसे पूरा होने में काफी वक्त लगेगा। इसके बाद स्वीमिंग पूल के ऊपर छत भी डाली जाना है।

फिलहाल टाइल्स नहीं बदलेंगे क्योंकि टूटने का रहेगा डर

स्वीमिंग पूल के स्ट्रक्चर को तैयार हुए कई साल हो गए हैं। यहां बीते महीनों में जब पानी भरकर टेस्टिंग की गई थी, तब लीकेज की समस्या सामने आई थी। अब निगम के जिम्मेदारों ने प्लान बनाया है कि यहां की टाइल्स भी बदली जाएगी, लेकिन ये फिलहाल इसलिए नहीं किया जा सकता क्योंकि स्वीमिंग पूल के ऊपर छत डलना है और तब भारी सामान गिरने से नुकसान होने का अंदेशा है। नगर निगम के अफसर भले ही दावा कर रहे हैं कि वे सही समय पर काम कराने पर पूरा फोकस करेंगे लेकिन हकीकत तो यही है कि जिस चाल से इस समय काम चल रहा है, उस हिसाब से जून तक काम पूरा हो पाना बेहद मुश्किल है। लोगों को स्वीमिंग पूल का लुत्फ उठाने के लिए अगली गर्मी का इंतजार करना ही पड़ेगा।

फैक्ट फाइल

02 मीटर है स्वीमिंग पूल की गहराई
18 लाख लीटर भरा जा सकता है पानी

4.34 करोड़ रुपए की लागत से हो रहा है काम
1.20 करोड़ की लागत से पांच साल पहले हुआ था काम

- तय डेडलाइन पर काम पूरा कराने पर फोकस

स्वीमिंग पूल का काम 30 जून तक की तय डेडलाइन पर पूरा कराने का फोकस है। तकनीकी पहलुओं का ध्यान में रखते हुए निर्माण को आगे बढ़ा रहे हैं।
ईश्वरसिंह चंदेली, कार्यपालन यंत्री, ननि