27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन क्लास में चला अश्लील वीडियो, पैरेंट्स ने बच्चों से छीने मोबाइल

गूगल ऐप पर चल रही थी अंग्रेजी माध्यम स्कूल की ऑनलाइन क्लास के दौरान चली अश्लील फिल्म....  

2 min read
Google source verification
online_class.jpg

खंडवा. मध्यप्रदेश में एक बार फिर ऑनलाइन क्लास के दौरान अश्लील फिल्म चलने का मामला सामने आया है। इस बार घटना खंडवा के हरसूद की है जहां गुरुवार को बड़ी संख्या में अभिभावक एसडीएम के पास शिकायत लेकर पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। शिकायत लेकर पहुंचे अभिभावकों का कहना है कि ऑनलाइन क्लास के दौरान अश्लील वीडियो चलने की घटना को तीन दिन का वक्त बीत चुका है लेकिन स्कूल प्रबंधन इस मामले को गंभीरता से न लेते हुए कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन क्लास के दौरान मोबाइल पर चला पोर्न वीडियो

3 दिन पुरानी है घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना तीन दिन पुरानी है जब एक अंग्रेजी माध्यम के निजी स्कूल की ऑनलाइन क्लास के दौरान अश्लील वीडियो चला था। क्लास के दौरान जैसे ही अश्लील वीडियो चला तो कुछ परिजन ने तो तुरंत बच्चों के हाथ से मोबाइल छीन लिए जबकि कुछ पैरेंट्स को बच्चों ने इसके बारे में बताया। जिसके बाद अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से मामले की शिकायत की। अभिभावकों का आरोप है कि घटना को तीन दिन का वक्त बीच चुका है लेकिन स्कूल प्रबंधन इतने गंभीर मामले को भी गंभीरता से न लेते हुए कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है लिहाजा वो मामले की शिकायत लेकर एसडीएम के पास आए हैं और कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि ऑनलाइन क्लास गूगल मीट एप के जरिए चलाई जा रही थी और इसी दौरान किसी ने शेयर चेट ऑप्शन में जाकर अश्लील वीडियो प्ले कर दिया। जिससे वो ऑनलाइन क्लास अटेंड कर रहे सभी बच्चों की स्क्रीन पर नजर आने लगा। अलग अलग नाम से आईडी बनाए जाने के कारण अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर वीडियो किसने चलाया था।

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन क्लास के बीच चली अश्लील फिल्म, मचा हड़कंप

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब ऑनलाइन क्लास के दौरान अश्लील वीडियो चला है। इससे पहले भी इस तरह के मामले प्रदेश के अन्य जिलों में सामने आ चुके हैं। इससे पहले ग्वालियर और शिवपुर जिले में भी बीते दिनों इस तरह की घटना सामने आई थी।

देखें वीडियो- CMHO ऑफिस में महिला कर्मचारियों का 'दंगल'