खंडवा.
जल संकट से त्रस्त महिलाओं ने सोमवार को निगम के भंडार गृह पहुंचकर जमकर हंगामा किया। यहां महिलाओं की भीड़ देखकर स्टोर प्रभारी भंडार पर ताला लगाकर चले गए। महिलाओं का आरोप है कि भंडार प्रभारी द्वारा पाइप के लिए रिश्वत मांगी जा रही है। आक्रोशित महिलाएं भंडार का ताला तोड़कर यहां से पानी के पाइप उठाकर ले गई। मामले में निगम कर्मचारी पुलिस में आवेदन देने नहीं पहुंचे है।
वार्ड 39 महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड में लंबे समय से जल संकट व्याप्त है। मुस्लिम बाहुल्य इस क्षेत्र में बोरिंग से पानी सप्लाय हो रहा है। कुछ क्षेत्रों में पाइप लाइन खराब होने से यहां पिछले कई दिनों से लोग पानी के लिए तरस रहे है। सोमवार को कल्लनगंज स्थित निगम के भंडार गृह पहुंचे क्षेत्रवासियों ने जमकर हंगामा किया। लोगों का कहना था कि रमजान माह चल रहा है, रोजा रखकर पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। यहां पाइप लाइन बदलने के लिए कई दिनों से भंडार गृह से पाइप की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। भंडार प्रभारी इंदर मंडलोई पाइप देने के बदले रिश्वत मांगते है। सोमवार जब यहां पहुंचे तो मंडलोई ने महिलाओं से अपशब्द कहे और ताला लगाकर चले गए।
महिलाओं ताला तोड़ निकाले पाइप
भंडार प्रभारी द्वारा यहां ताला लगाने से आक्रोशित महिलाओं ने पत्थर उठाकर ताला तोडऩा शुरू किया। इसके बाद महिलाओं ने यहां से 30-30 फीट के 12 पाइप उठाए और अपने साथ ले गई। महिलाओं का कहना था कि हम खुद ही पाइप डलवा लेंगे। इस मामले में भंडार प्रभारी इंदर मंडलोई का कहना है कि वो वहां नहीं थे, इसलिए क्या हुआ इसकी जानकारी नहीं है।
पुलिस तक नहीं पहुंचा मामला
निगम के भंडार गृह के ताले तोड़कर पाइप उठा ले जाना अपराधिक श्रेणी में आता है। इस मामल में देर रात तक भी निगम की ओर से पुलिस में कोई आवेदन नहीं दिया गया था। प्रभारी स्टोर कीपर कमल भंडारी ने बताया कि इस मामले में निगमायुक्त द्वारा पत्र लिखकर दिया गया है। हम मंगलवार को थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।
इसलिए नहीं डाले जा रहे पाइप
निगम जलकार्य सहायक यंत्री संजय शुक्ला ने बताया कि अमृत 2.0 के तहत क्षेत्र में पाइप लाइन डाली जानी है। बोरिंग के पाइप ठीक है। जिन क्षेत्रों में पानी नहीं जा रहा, वहां पाइप डालने की मांग की जा रही है। अमृत योजना के साथ अलग से पाइप डालना संभव नहीं है। यहां के पाइप खराब है, वहां सुधार कार्य करवाया जाएगा।