
एसपी ऑफिस पहुंचकर महिला ने खाया जहर (सोर्स: पत्रिका फाइल फोटो)
MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस स्टेशन में इंसाफ मांगने गई महिला को जब निराशा हाथ लगी तो उसने ऐसा कदम उठाया, जिससे एसपी ऑफिस से लेकर पुलिस स्टेशन तक हड़कंप मच गया। दरअसल महिला ने एसपी कार्यालय की गेट पर सबके सामने जहर खाकर खुद की जान लेने की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों ने गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
ये पूरा मामला खंडवा एसपी ऑफिस का है, जहां राम नगर निवासी रीमा बाई ने आत्महत्या करने की कोशिश की। पीड़िता की बेटी हिमानी चौहान ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि, 'मां रीमा बाई रोज की तरह आसपास की कॉलोनी में दुध बेचने गई थी। सुबह करीब 8 बजे पड़ोस में रहने वाले कुछ युवकों ने मां और उसके साथ मारपीट की। मामले की शिकायत लेकर वे रामनगर पुलिस स्टेशन गए जहां कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस चौकी से निराश होकर दोनों एसपी ऑफिस पहुंचे।
रामनगर पुलिस स्टेशन में जब दोनों के एसपी ऑफिस पहुंचने के खबर आई तो पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने फोन कर रिपोर्ट लिखने और मेडिकल कराने की बात कही। हिमानी मेडिकल कराने थाने गई और उसकी मां एसपी कार्यालय ही रुकी रही। इसी दौरान रीमा बाई ने ऑफिस के गेट पर जहर खा लिया।
पीड़िता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामला गंभीर होते ही कोतवाली थाना पुलिस और रामनगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Published on:
22 May 2025 06:28 pm

बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
