26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतिथि विद्वान हत्याकांड से उठा पर्दा: फैजी पति ने कहा रची साजिश, कैसे की हत्या पढ़े पूरी मर्डर मिस्ट्री

-अतिथि विद्वान हत्याकांड से उठा पर्दा: फौजी पति बोला- हा मैंने ही गोली मारकर की थी कीर्ति की हत्या

4 min read
Google source verification
Army personnel arrested for killing guest scholar in khandwa

Army personnel arrested for killing guest scholar in khandwa

खंडवा. हरसूद के एकलव्य पॉलीटेक्निक कॉलेज की अतिथि विद्वान कीर्ति माली हत्याकांड का खुलासा शनिवार को पुलिस ने किया। अतिथि विद्वान का हत्यारा उसका ही फौजी पति निकला। आरोपित पति सोनू सैनी निवासी कर्रापुर (सागर) दूसरी शादी रचाने वाला था। जबलपुर निवासी प्रेमिका से आरोपित ने सगाई भी कर ली थी, लेकिन पहली पत्नी कीर्ति से तालाक नहीं हुआ था। वहीं सोनू को भरण-पोषण के लिए कीर्ति को रुपए देना पड़ रहे थे। दूसरी शादी रचाने में आ रही दिक्कतों और कीर्ति से चल रहे विवाद से त्रस्त होकर आरोपित सोनू ने उसे रास्ते से हटने की ठान ली। छुट्टी लेकर बैतूल पहुंचा। जहां दोस्तों की मदद से वारदात को अंजाम देने के लिए देशी पिस्टल खरीदी और मर्डर की साजिश रची। इसी बीच मौका पाकर आरोपित सोनू ने १९ फरवरी की सुबह छनेरा रेलवे स्टेशन के पास कीर्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। एसपी नवनीत भसीन ने बताया आरोपित फौजी सोनू ने हत्या का गुनाह कबूल लिया है। साथ ही वारदात में उपयोग की गई पिस्टल उसकी निशानदेही पर बरामद की गई है। आरोपित को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान वारदात से जुड़े अन्य साक्ष्य जुटाए जाएंगे।
२४ अक्टूबर को हुई थी सगाई, शादी के लिए था दवाब
मृतिका पहली पत्नी कीर्ति से विवाद के बीच आरोपित पति सोनू को जबलपुर निवासी युवती से प्रेम हो गया। प्रेम के चलते दोनों परिवारों की सहमति से २४ अक्टूबर को सोनू की सगाई प्रेमिका से करा दी गई। इस दौरान प्रेमिका की बड़ी बहन की शादी होनी थी। उसकी शादी होने के बाद प्रेमिका के घर वाले सोनू पर जल्दी शादी करने का दवाब बनाने लगे। इधर, सोनू और कीर्ति का तलाक नहीं हुआ था। केस कोर्ट में विचाराधीन है। इन्हीं परेशानियों के चलते सोनू ने कीर्ति को रास्ते से हटाने का मन बनाया और हत्या कर दी।
दोस्त के फोन कॉल से खुली हत्या की मिस्ट्री
पुलिस की माने तो हत्या के बाद पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई। संदेह पर सोनू के मोबाइल नंबर की कॉल डीटेल निकाली। इसमें प्रेमिका और बैंगलुरु निवासी गोलू से सबसे ज्यादा बात करना सामने आया। तभी साइबर सेल टीम ने प्रेमिका और गोलू के मोबाइल नंबर की डिटेल निकाली। जिसमें बैतूल निवासी ओमप्रकाश, आरोपित सोनू से बात करना सामने आया। इसी बीच सोनू के नए नंबर की जानकारी लगी। जिस पर वारदात के समय ओमप्रकाश की बात हुई थी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने ओमप्रकाश को दबोच लिया। उसने उक्त फोन कॉल सोनू सैनी को करना बताया। फौजी पति का नाम सामने आते ही वारदात की परतें खुलने लगी। अंतत: पुलिस को आरोपित के खिलाफ कई सुराग मिले। साक्ष्यों के हाथ लगते ही पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में रो पड़ा फौजी, बोला मुझे बचा लेना
इधर, शुक्रवार रात पुलिस आरोपित सोनू को अजाक थाने लेकर पहुंची। यहां एसपी भसीन सहित अन्य अधिकारियों ने उससे पूछताछ की। पूछताछ में आरोपित ने अपना जुर्म कबूल लिया। जुर्म कबूल करते ही आरोपित पति फूट-फूटकर रोने लगा। उसने अधिकारियों से कहा सर मैं सबकुछ बता दूंगा, लेकिन मुझे बचा लेना। रात करीब १.३० बजे तक चली पूछताछ में आरोपित ने वारदात से जुड़ी जानकारियां पुलिस को दी।
नर्मदा में फेंक दी बंदूक, बैकवॉटर किनारे से हुई जब्त
पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरोपित सोनू से हत्या में उपयोग किए गए हथियार के संबंध में पूछा तो उसने कहा हत्या करने के बाद बंदूक नर्मदा में फेंक दी थी। उसकी बात पर संदेह होने पर पुलिस ने दोबारा पूछा तो उसने बंदूक की जानकारी दी। शनिवार को पुलिस टीम ने नया हरसूद पहुंचकर नर्मदा बैकवॉटर के किनारे पत्थर के पास छिपाकर रखी बंदूक और गमछा बरामद कर लिया है।
छनेरा आते समय बाइक से गिरा था आरोपित
आरोपित सोनू १९ फरवरी की सुबह करीब ४ बजे बैतूल से दोस्त की बाइक और जेकेट पहनकर खंडवा के लिए रवाना हुआ। रास्ते में अंधेरे में अनियंत्रित होकर वह बाइक से गिर गया। जिससे उसके हाथ में चोट आई थी। सुबह करीब ८.१५ बजे आरोपित छनेरा रेलवे स्टेशन पहुंचा। यहां ट्रैक के पास बाइक लाकर कीर्ति के आने का इंतजार करने लगा। जैसे ही कीर्ति ट्रेन से उतरकर कॉलेज की ओर जाने लगी। तभी मौका पाकर उसने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

अतिथि विद्वान की मर्डर मिस्ट्री...
-१ फरवरी को आरोपित सोनू असम से घर के लिए रवाना हुआ।
-२ से २४ फरवरी तक छुट्टी पर था आरोपित फौजी।
-५ फरवरी को खंडवा पेशी पर पहुंचा। यहां उसने कीर्ति की रैकी की।
-६ फरवरी को पेशी कर आरोपित सीधा बैतूल पहुंचा।
-७ फरवरी को बैतूल में बैंगलुरु में पदस्थ गोलू के दोस्तों ने उसके रुकने की व्यवस्था की।
-बैतूल में ही देशी पिस्टल, कार करीब ६.५० लाख रुपए में खरीदी।
-८ से १७ फरवरी तक कीर्ति की हत्या करने की साजिश रची।
-१८ फरवरी की रात बैतूल में ही दोस्त रामपाल की शादी में शामिल हुआ।
-१९ फरवरी की सुबह करीब ४ बजे बैतूल से बाइक लेकर निकाला और हत्या कर दी।
-हत्या कर हरदा होते हुए वापस बैतूल पहुंचा और बाइक दोस्त को दी।
-बैतूल से कार लेकर भोपाल पहुंचा और १९ फरवरी की रात ८ बजे आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती हो गया।
-१९ फरवरी की देर रात खंडवा पुलिस ने आर्मी हॉस्पिटल के बाहर डेरा जमा लिया।
-२३ फरवरी की दोपहर करीब १.५० बजे हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल से कूदकर भागने की कोशिश की।
-२३ फरवरी की रात ९ बजे आरोपित सोनू को आर्मी हॉस्पिटल से लेकर पुलिस खंडवा पहुंची।
अब आगे क्या...
-वारदात में उपयोग की गई बाइक बरामद करेगी पुलिस।
-बैगलुरु में रह रहे गोलू से मामले में पूछताछ की जाएगी।
-मददगारों की भूमिका पता कर बनाया जाएगा आरोपित।
-फौजी की असम यूनिट को दी जाएगी गिरफ्तारी की सूचना।
-रायसेन में चल रही एक्सीडेंट की जांच रिपोर्ट आएंगी।
-जिससे देशी पिस्टल खरीदी उसकी होगी गिरफ्तारी।
-वारदात की जांच टीम को दिया जाएगा दस हजार का पुरस्कार।