
Atal Bihari Vajpayee Hindi News
खंडवा. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक है और देशभर में उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना के साथ हवन-पूजन किए जा रहे हैं तो वहीं दुआओं का दौर भी चल रहा है।
इस बीच एक पहलु और भी है जो मप्र के खंडवा जिले को लोगों को अचानक याद आ गया है। दरअसल यहां, लगभग दो साल पहले 24 दिसंबर 2016 को खंडवा कन्या महाविद्यालय (जीडीसी) में अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दे दी गई थी। उनके फोटो पर फूल अर्पित करके अगरबत्ती लगा दी गई थी। जबकि उस दिन अटलजी का 92वां जन्मदिन था।
ये था पूरा मामला
गल्र्स कॉलेज खंडवा में 24 दिसंबर 2016 को तत्कालीन प्राचार्य सहित वहां का स्टाफ जुटा। सुशासन दिवस का मौका था। छात्राओं को व्यक्तित्व विकास की जानकारी देने के लिए एकत्रित किया गया था। तब तत्कालीन प्राचार्य पुष्पलता केसरी सहित अन्य प्राध्यापकों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दिए। उस वक्त प्रो. डॉ. एके चौरे, डॉ. सुरेश मालवीया, डॉ. शीला श्रीवास्तव मौजूद थे। इन्होंने अटलबिहारी वाजपेयी के जीवन के बारे में बताया। तब तत्कालीन प्राचार्य डॉ. केसरी ने कहा था कि अटल बिहारी वाजपेयी का नाम राष्ट्र निर्माता व महापुरुषों की श्रेणी में आता है। सुशासन दिवस मनाने का तात्पर्य है कि कॉलेज के सभी अधिकारी व कर्मचारी आत्म-अनुशासन को आत्मसात कर अपने कर्तव्यों का परिपालन करें। हालांकि कॉलेज प्रबंधन द्वारा अटलबिहारी वाजपेयी के चित्र के सामने अगरबत्ती लगाकर पुष्प अर्पित किए जाने को लेकर आलोचना हुई थी।
अटलजी के बारे में जानिए
25 दिसंबर 1924 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म मध्यम वर्गीय ब्राह्मण परिवार में ग्वालियर में हुआ। 27 मार्च 2015 को भारत के राष्ट्रपति ने उनके आवास पर जाकर उनको भारत रत्न से सम्मानित किया। वर्तमान में उनकी सेहत नाजुक है। उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है। एम्स से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में उनकी हालात और बिगड़ी है। बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी को गुर्दा (किडनी) की नली में संक्रमण, छाती में जकडऩ, मूत्रनली में संक्रमण आदि के बाद 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। निमाड़ के ही खरगोन जिले में तो भारतीय जनता पार्टी द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत की कामना के लिए पूजन-अर्चन किया जा रहा है। भाजपा पदाधिकारियों ने भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव का पूजन कर आरती उतारी।
Published on:
16 Aug 2018 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
