
Barwani Government District Hospital News
बड़वानी. सरकारी जिला अस्पताल जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है। इस अस्पताल में सोमवार रात आठ बजे के बाद फाल्ट होने से बिजली गुल हो गई। बिजली बंद होने से कई मरीजों का उपचार टॉर्च की रोशनी में किया गया। अस्पताल परिसर में बिजली बंद होने के बाद अंधेरा छा गया। इस दौरान यहां भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को समस्याओं का सामना करना पड़ा।
अस्पताल के ट्रामा सेंटर, 16 पलंग वार्ड, मेल जनरल वार्ड, फीमेल जनरल वार्ड में भर्ती मरीज अपने मोबाईल की लाइट जलाकर वार्डों में बिजली आने का इंतजार करते रहे। केबल जलने से अस्पताल परिसर में करीब दो घंटे तक बिजली बंद रही। इस दौरान मरीजों का इलाज भी प्रभावित हुआ।
शोपिस बने जनरेटर
अस्पताल में बिजली गुल होने के दौरान जनरेटर से विद्युत प्रदाय करने की व्यवस्था की गई है, लेकिन जब कभी यहां बिजली गुल होती है तो जनरेटर बंद ही पड़े रहते हैं। मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के दावे भले ही अस्पताल प्रबंधन करता है, लेकिन ऐसा होता नहीं है। इससे मरीजों और उनके परिजनों परेशानी का सामना करना पड़ता है।
पहले भी कई बार बंद हो चुकी है बिजली
300 पलंग के जिला अस्पताल में पहले भी कई बार बिजली बंद होने से मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ा है। पिछले महीने विद्युत वितरण कंपनी के मेंटेनेंस कार्य के दौरान यहां घंटों बिजली बंद रही। उस समय सोनोग्राफी कराने आई महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। बिजली गुल होने के दौरान ये समस्या रहती है।
- केबल जलने के कारण बिजली बंद हो गई थी। दो घंटे में ही केबल बुलाकर उसे दुरुस्त करा दिया था। बिजली जाने पर कुछ वार्डों में जनरेटर चालू हो गए थे। कुछ स्थानों पर जनरेटर बंद हैं, उन्हें ठीक कराया जाएगा। साथ ही जहां जनरेटर नहीं है, वहां व्यवस्था कराएंगे।
आरसी चोयल, सिविल सर्जन बड़वानी
Published on:
06 Nov 2019 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
