
Bar became expensive: Ghantaghar auctioned for 1.5 lakhs and Jalebi Chowk for two lakhs
खंडवा. शहर में चरखी लगाने के लिए चौराहों पर लाखों की बोली लग रही है। बात नहीं बनने पर अफसर और नेताओं की सिफारिश लगानी पड़ रही है। शहर के चौराहों, गलियों समेत बस स्टैंड आदि जगहों पर चरखी लगाने के लिए मारामारी मची है। इसके लिए नगर निगम को मुंह मांगी कीमत मिल रही है। शहर के पॉश एरिया के लोकेशन में चरखी लगाने के लिए फुटपाथियों ने लाखों रुपए खर्च कर जगह ले लीहै। शहर में कई ऐसे जगह हैं जहां चरखी लगाने की होड़ मची है। इसके लिए बढ़ी कीमत भी चुकाने को तैयार हैं।
घंटाघर पर चरखी लगाने डेढ़ लाख रुपए में जगह ली
नगर निगम कार्यालय के कुछ दूर पर स्थित पॉश एरिया के लोकेशन में यानी घंटाघर पर चरखी लगाने डेढ़ लाख रुपए में जगह ली है। जलेबी चौक के आस-पास में इसकी कीमत पौने दो लाख लगाई है। इंदिरा चौक पर इस पर बोली नहीं लगी। दरअसल मंदिर के बगल में लगाई गई चरखी मंदिर समिति के सदस्य ने ली है। इस लिए साठ हजार रुपए में जगह मिली। चौराहा होने के कारण लोग इसकी बोली एक लाख रुपए से अधिक देने वाले तैयार हैं।
शहरवासियों के लिए कौतूहल का विषय
शहर में चौराहों पर चरखी लगाने के लिए निगम को मुंह मांगी कीमत को लेकर शहरवासियों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है। नगर कार्यालय में सूचना है कि शहर में चौराहों समेत गलियों से लेकर सार्वजनिक स्थलों पर 250 से अधिक चरखियां लगी हैं। कुछ चरखी संचालकों ने बताया कि 120 दिन के लिए जगह दी गई है। शहर में इंदिरा चौक, जोन नंबर-2, रोपड़ी, स्टेडियम, जसवाड़ी रोड, जलेबी चौक, मान सिंह चौराहा, आंबेडकर चौराहा समेत शहर के अन्य जगहों पर चरखी लगाने वाले चौराहों की बोली लग रही है। कुछ दावेदार तो इसके लिए कई नेता और अफसरों से जगह दिलवाने के लिए सिफारिश कर रहे हैं।
Published on:
30 Mar 2023 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
