कुपोषण के लिए खुख्यात हो चुके खालवा में 100 से अधिक फर्जी डॉक्टर सक्रिय है। क्षेत्र की ढाई लाख से अधिक जनसंख्या में यह डॉक्टर खुलेआम भर्ती कर इलाज कर रहे हैं। कुपोषण से मौत का मामला उठा तो अफसर अब दौड़ लगा रहे हैं जबकि समय रहते ध्यान ही नहीं दिया। खासकर यहां पटाजन, रोशनी, आशापुर, देवलीकलां, खार में डॉक्टरों की संख्या अधिक है।