24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोर्ड परीक्षा 2024 : 10 वीं 12 वीं का प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी, 5 फरवरी से होगी परीक्षा

कलेक्ट्रेट की वीसी में माशिमं ने अधिकारियों को दी जानकारी, परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Jan 24, 2024

Board Exam : 10th and 12th admit card released online

बोर्ड परीक्षा 2024 : एनआइसी में वीसी के जरिए अफसरों को दिया गया प्रशिक्षण

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10 वीं और 12 वीं का बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली है। पांच फरवरी से परीक्षा शुरू हो रही है। परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। छात्रों को स्कूल की ओर से भी प्रवेश पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। बोर्ड परीक्षा सामग्री 27 जनवरी को भोपाल से आएगी और एक फरवरी को समन्वय संस्था उत्कृष्ट विद्यालय में केंद्रावार वितरण होगी। कलेक्टर प्रतिनिधियों की मौजूदगी में परीक्षा सामग्री वितरण होगा। परीक्षा के दौरान कलेक्टर प्रतिनिधियों के सामने प्रश्न पत्रों के बंडल छात्रों के सामने खोले जाएंगे। मुख्य स्ट्रांग रूम समेत 17 थानों को संकल केंद्र बनाया गया है।

100 प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया जाएगा

जिले में 88 केंद्रों पर कलेक्टर प्रतिनिधियों नियुक्त होंगे। इसके लिए 100 प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसमें दस फीसदी रिजर्व होंगे। इन प्रतिनिधियों की भूमिका परीक्षा सामग्री वितरण से लेकर सुरक्षा पर नजर रहेगी। मंगलवार को कलेक्ट्रेट एनआइसी में वीसी के जरिए कलेक्टर प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित करने से लेकर अन्य जानकारियां दी गईं। इस दौरान जिपं सीइओ शैलेन्द्र कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी पीएस सोलंकी, सहायक संचालक जनजातीय कार्य विभाग नीरज पाराशर समेत अन्य कर्मचारी रहे।

कलेक्टर प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण आज

कलेक्टर प्रतिनिधियों को बुधवार कलेक्ट्रेट की एनआइसी में प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है। इस दौरान कलेक्टर प्रतिनिधियों को बोर्ड परीक्षा ऐप में रजिस्ट्रेशन आदि की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि तैयारियां पूरी हो गई हैं।

डबल लॉक बनाए गए ये थाने

शहर के आस-पास के केंद्रों के लिए उत्कृष्ट विद्यालय को मुख्य स्ट्रांग रूम बनाया गया है। यहां से जिलेभर को सामग्री वितरण होगी। परीक्षा के दौरान इस स्ट्रांग रूप से 21 केंद्रों की सामग्रियां दी जाएगी। थानों को संकलन केंद्र बनाया गया है। धनगांव थाने में तीन केंद्र होंगे। खालवा में 12, बीड़ में दो, बोरगांव बुजुर्ग में चार, जावर में तीन, मांधाता में दो, मूंदी में छह, किल्लोद में तीन, पिपलोद में छह, हरसूद में आठ, पंधाना में सात, पुनासा में चार, रोशनी में चार, देशगांव में दो, छैगांव माचन में दो और नर्मदा नगर में एक केंद्र की परीक्षा सामग्री रखी जाएगी और संकलन केंद्र बनाए गए हैं।