30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैलगाड़ी रेस में दम लगाकर दौड़े बैल, अब होगा विजेता का फैसला

-मलगांव मेले में आई रौनक, हुआ कबड्डी, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन-बैलगाड़ी रेस के दौरान चपेट में आए दो लोग, बच्चे सहित युवक घायल-गुरुवार को होगा मेले का समापन, खड़ी गम्मत से गुदगुदाएंगे लोगों को

less than 1 minute read
Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Jan 23, 2020

बैलगाड़ी रेस में दम लगाकर दौड़े बैल, अब होगा विजेता का फैसला

-मलगांव मेले में आई रौनक, हुआ कबड्डी, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन-बैलगाड़ी रेस के दौरान चपेट में आए दो लोग, बच्चे सहित युवक घायल-गुरुवार को होगा मेले का समापन, खड़ी गम्मत से गुदगुदाएंगे लोगों को

खंडवा. खालवा जनपद द्वारा आयोजित दाता साहब मेला मलगांव में तीन दिवसीय मलगांव उत्सव में अब रौनक बढऩे लगी है। बुधवार को मलगांव मेले में कबड्डी, बैलगाड़ी रेस, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैलगाड़ी रेस में बैलों ने दम लगाकर दौड़ लगाई। बैलगाडिय़ां अधिक होने से 13 बैलगाडिय़ों का चयन अगले दिन फायनल रेस के लिए हुआ।
मलगांव मेले में बुधवार को बैलगाड़ी रेस में हरदा, होशंगाबाद, देवास, बुरहानपुर, महाराष्ट्र सहित खंडवा जिले की करीब 40 बैलगाडिय़ां शामिल हुई। तीन-तीन बैलगाडिय़ों की रेस के बाद चयनित बैलगाडिय़ों के बीच प्रथम स्थान के लिए गुरुवार को मुकाबला होगा। वहीं, रात में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही आराधना ग्रुप द्वारा मंचपर आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति दी गई। जिसमें कलाकारों ने सांस्कृतिक नृत्यों की भी प्रस्तुति दी। गुरुवार को खड़ी गम्मत का आयोजन भी रात 8 बजे से होगा। कार्यक्रम के दौरान जनपद सीईओ केके उके, वरिष्ठ जनपद सदस्य तेजराम यादव, कांगे्रस नेता बसंत पंवार, सुखराम साल्वे, जनपद उपाध्यक्ष हरीश यादव, मलगांव सरपंच महेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
बैलगाड़ी रेस के दौरान बालक सहित दो धायल
मलगांव दाता साहब मेले में बुधवार को बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता के दौरान बैलगाड़ी की चपेट में आने से बालक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि अजय पिता मंगल 8 वर्ष निवासी भगावा एवं सखाराम मिस्त्री निवासी खेड़ी रेस के मैदान के बहुत करीब खड़े थे। बैलगाड़ी का देखने के चक्कर में दोनों एक बैलगाड़ी की चपेट में आ गए। दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खालवा लाया गया। जहां दोनों का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दी गई।

Story Loader