9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपचुनाव : कांग्रेस ने घोषित किए 15 प्रत्याशी, नेपानगर व मांधाता के बारे में जानिए, सीएम का दौरा स्थगित

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा उपचुनाव-2020 के लिए 15 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Amit Jaiswal

Sep 11, 2020

modi Government anti-farmer, mp congress party said

modi Government anti-farmer, mp congress party said

खंडवा. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा उपचुनाव-2020 के लिए 15 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। शेष की बाद में की जाएगी। इस बीच सीएम का प्रस्तावित दौरा स्थगित हो गया है।

निमाड़ के बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा से रामकिशन पटेल को कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित किया है। यहां से सुमित्रा कास्डेकर द्वारा विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद से सीट खाली हुई थी। कास्डेकर ने भाजपा का दामन थाम लिया है और भाजपा ने उपचुनाव के लिए उन्हें ही प्रत्याशी घोषित किया है। यानी कि रामकिशन पटेल (कांग्रेस) और सुमित्रा कास्डेकर (भाजपा) के बीच यहां मुकाबला होगा।

मांधाता सीट के लिए घोषणा नहीं
कांग्रेस ने खंडवा जिले की मांधाता सीट से अबतक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। यहां से नारायण पटेल द्वारा विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद सीट रिक्त हुई है। पटेल ने भाजपा का दामन थाम लिया है और सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ये घोषणा कर चुके हैं कि पटेल ही उपचुनाव में भाजपा के उम्मीद्वार होंगे। इस आधार पर पटेल ने प्रचार शुरू कर दिया है। यहां कांग्रेस से दावेदारों की फेहरिस्त लंबी है। अरुण यादव द्वारा चुनाव लडऩे से मना कर दिए जाने के बावजूद कयास तो ये लग रहे हैं कि वो इस सीट से कांग्रेस के उम्मीद्वार हो सकते हैं।

ये प्रत्याशी घोषित
दिमनी- रविंद्र सिंह तोमर
अंबाह एससी- सत्यप्रकाश शेखरवार
गोहद एससी- मेवाराम जाटव
ग्वालियर- सुनील शर्मा
डबरा एससी- सुरेश राजे
भांडेर एससी- फूलसिंह बरैया
करेरा एससी- प्रगतिलाल जाटव
भमौरी- कन्हैयालाल अग्रवाल
अशोकनगर एससी- आशा दोहरे
अनूपपुर एसटी- विश्वनाथ सिंह कुंजम
सांची एससी- मदनलाल चौधरी अहीरवार
आगर एससी- विपिन वानखेड़े
हाटपिपल्या- राजवीरसिंह बघेल
नेपानगर एसटी- रामकिशन पटेल
सांवेर एससी- प्रेमचंद गुड्डू

सीएम का दौरा स्थगित
इधर, सीएम शिवराजसिंह चौहान का 14 सितंबर को मांधाता व नेपानगर विधानसभा का प्रस्तावित दौरा स्थगित होने की खबरें सामने आ रही हैं। सीएम इन दोनों स्थानों पर करोड़ों रुपए के भूमिपूजन व लोकार्पण के लिए आ रहे थे। उनके इस दौरे को चुनावी बिगुल फूंकने के रूप में देखा जा रहा था। लेकिन, मांधाता दौरा स्थगित होने के बीच वजह सामने नहीं आई है। लेकिन, कहा जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा के बाद ही सीएम यहां दस्तक देंगे।