
Carousel festival being celebrated in Dwarkadhish temple
खंडवा ञ्च पत्रिका. रामगंज स्थित पुष्टिमार्गीय श्री द्वारकाधीश हवेली मंदिर में श्रावण मास में हिंडोला उत्सव मनाया जा रहा है। प्रतिदिन हिंडोला की सजावट भिन्न भिन्न प्रकार से की जा रही है एवं उसमें श्री बाल कृष्ण प्रभु को झूला झुलाया जा रहा है। मंगलवार को शाक भाजी के हिंडोले एवं बुधवार को सूखे मेवे का हिंडोला बनाकर डाकोरजी के दर्शन भक्तजनों को कराए गए। प्रतिदिन शाम 7.30 से श्रद्धालुओं के लिए दर्शन का समय रखा गया है। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु रोजाना दर्शन के लिए पहुंच रहे है। गुजराती समाज के घनश्याम शाह ने बताया कि यह मंदिर खंडवा शहर में एकमात्र ऐसा मंदिर है जिसमें श्रावण मास में हिंडोला की सजावट की जाती है। भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप का भक्तजन दर्शन कर आनंद ले रहे हैं। आगामी दिनों में फूलों का, भट्टों का, कांच का, चांदी का एवं हरियाली का शृंगार हिंडोला पर करके डाकोर जी की सजावट की जाएगी।
Published on:
06 Aug 2021 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
