23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदहाल पार्क में घूमते हैं मवेशी, भारी वाहनों से जर्जर हुई सड़कें

वार्ड- 6 में 14 कॉलोनी: पाइप बिछाकर सड़क बनाना भूला ठेकेदार, जनता को नाले के निर्माण की आस

less than 1 minute read
Google source verification
Cattle roam in Badhal Park, roads dilapidated by heavy vehicles

Cattle roam in Badhal Park, roads dilapidated by heavy vehicles

खंडवा. शहर के वार्ड 6 में सुविधाएं तो हैं, लेकिन उन्हें विस्तार की जरूरत है। सर्वोदय कॉलोनी, दादाजी नगर, वार्को सिटी, गुरु कृपा कॉलोनी, कंचन नगर, भंडारिया रोड इसी वार्ड में आते हैं। यहां पार्कों की हालत बदहाल है। कुछ कॉलोनी ऐसी हैं जहां पानी की समस्या रहती है। सड़कों को भारी वाहनों ने जर्जर कर दिया। कुछ महीने पहले सड़क किनारे पाइप लाइन बिछाने वाला ठेकेदार अधूरा काम छोड़कर भाग गया। एक नाला इस वार्ड में बनाने की दरकार बीते कई साल से बनी हुई है।
प्रमुख समस्याएं
- देखरेख के अभाव में पार्क बदहाल हो चुके हैं।
- सिद्धीपुरम, वार्को सिटी, भंडारिया झुग्गी बस्ती में पानी की समस्या।
- कंचननगर व दादाजी नगर में लो वोल्टेज की समस्या।
- नाला निर्माण नहीं होने से गंदगी होती है।
- भारी वाहनों की आवाजाही से सड़कें जर्जर हो गईं।
..........
वर्जन...
दिन रात डंपर हाइवा निकलते हैं तो सड़कें खराब हो रहीं। धूल उड़ती है और रात भर शोर होता है।
- जयश्री चौहान
.......
सुक्ता जल प्रदाय की लाइन डालने के बाद गड्ढे भरने ठेकेदार नहीं आया। नर्मदा लाइन फूट गई तो जगह जगह पानी बहता है।
- अशोक उपरीत
..........
बिजली का बोल्टेज नहीं आता। गर्मी में समस्या होती है। सफाई वाले मोहल्ले में नहीं आते हैं। नाले का निर्माण जरूरी है।
- निर्मला शिंदे
............
कुछ जगहों पर सड़क सुधारने की जरूरत है। बदहाल पार्क का सौंदर्यीकरण कराना चाहिए। कई बार इसकी मांग हुई।
- प्रदीप लाड
............
नाला निर्माण कराएंगे। विधायक निधि से दादाजी नगर, गुरु कृपा कॉलोनी में थ्री फेस कनेक्शन प्रक्रिया में है। सीवरेज लाइन का विस्तार देना है और बगीचों का सौंदर्यीकरण प्राथमिकता में है। भंडारिया रोड का चौड़ीकरण करने की मांग की गई है।
- सुनील जायसवाल, पार्षद
............
वार्ड- 6
आबादी- 7300
मतदाता- 3500
कॉलोनियां- 14