
CBI investigation of nursing colleges : Report: Minor flaws in four
सीबीआई की रिपोर्ट के आधार पर हाईकोर्ट ने नर्सिंग कॉलेजों की स्थिति स्पष्ट कर दी है। सीबीआई ने निमाड़ के 24 नर्सिंग कॉलेजों में से 6 कालेजों को उपयुक्त बताया है। शेष 14 में उपयुक्त छोटी-छोटी खामियां मिली हैं, जबकि चार को अनुपयुक्त की श्रेणी में डाल दिया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिन कालेजों की जांच की गई है, उनकी सूची जारी हो गई है। अनुपयुक्त मिले कॉलेज के छात्रों को आंदोलन की राह पकड़ ली है।
सुप्रीमकोर्ट में चैलेंज करने की तैयारी में हैं
कई कॉलेज संचालक इस रिपोर्ट को सुप्रीमकोर्ट में चैलेंज करने की तैयारी में हैं। अनुपयुक्त कॉलेजों में पढ़ रहे विद्यार्थियों का भविष्य संकट में पड़ गया है। कॉलेज संचालक भी बच्चों को कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं। कुछ कॉलेज बच्चों की फीस वापस करने की तैयारी में लगे हैं। जो कॉलेज अनुपयुक्त पाए गए हैं, उनकी मान्यता वर्ष 2019-20 और 2020-21 को अवैध माना जाए। कोर्ट ने यह भी कहा कि जो कॉलेज मापदंड पूरा करते हैं उन्हें परेशान नहीं किया जाए। हाई कोर्ट के आदेश के बाद कालेज संचालकों में परीक्षा जल्द होने की उम्मीद बढ़ गई है।
उपयुक्त :
श्री दादाजी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, खंडवा ।
-केएल पांडे स्कूल ऑफ नर्सिंग सेंधवा
-महामृत्युंजय स्कूल ऑफ नर्सिंग, बड़वानी
-मां सरस्वती स्कूल ऑफ नर्सिंग, बड़वानी
- संजीवनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बड़वानी
--ऑगस्टीन कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बड़वानी
अनुपयुक्त :
रीवा गुर्जर नर्सिंग कॉलेज, बुरहानपुर
ऑल इज़ वेल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बुरहानपुर
प्रतिभा कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, खंडवा
बड़वानी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, बड़वानी
मामूली कमियां के साथ उपयुक्त :
बीआईएमटीएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बुरहानपुर
- सेंधवा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग सेंधवा
-मधुबन स्कूल ऑफ नर्सिंग बड़वानी
-योगेश्वर नर्सिंग कॉलेज, बड़वानी
-साईं कॉलेज ऑफ नर्सिंग, खंडवा
- मां विजयलक्ष्मी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, खंडवा
-रवीन्द्रनाथ टैगोर संस्थान, खंडवा
— शुभदीप, कॉलेज आॅफ नर्सिंग, खरगोन
-राहत कॉलेज ऑफ नर्सिंग, खरगोन ।
-मनोरमा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, खरगोन
-श्री साई कॉलेज ऑफ नर्सिंग, खरगोन ।
-भक्तानंदजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल विज्ञान, खरगोन ।
अभावग्रसत :
-श्री गायत्री विद्यापीठ, खरगोन
-राधाकृष्ण नर्सिंग कॉलेज, बड़वानी
— बीआइएमटीएस कॉलेज आॅफ नर्सिंग, बुरहानुपर
Published on:
01 Mar 2024 12:55 pm

बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
