
खंडवा। कृषि उपज मंडी में कपास खरीदी के लिए पंजीयन कराने पहुंचे किसान।
खंडवा. कॉटन कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआइ) 13 मई बुधवार से एक बार फिर कपास खरीदी की शुरू करेगा। कपास की खरीदी अनाज मंडी के बजाय इंदौर रोड स्थित हनुमान जिनिंग फैक्ट्री में होगी। एक दिन में 20 किसानों को ही बुलाया जाएगा। लॉकडाउन के चलते 20 मार्च से कपास की खरीदी रोक दी गई थी। किसानों की समस्या को देखते हुए सीसीआइ बुधवार से खरीदी शुरू कर रहा है।
खरीदी के लिए दो दिनों से कपास उत्पादक किसानों के पंजीयन हो रहे है। कृषि उपज मंडी खंडवा में किसानों के पंजीयन हो रहे। पंजीयन की जानकारी नहीं होने से सोमवार को कम किसानों ही पंजीयन कराने पहुंचे। मंगलवार को करीब 180 के लगभग किसान पंजीयन कराने पहुंचे। संख्या बढ़ने से मंडी के टीनशेड में काउंटर लगाकार किसानों की कतार लगाई। जिसके बाद पंजीयन हुआ। दो दिनों में 198 किसानों ने पंजीयन कराएं। पंजीयन कराने वाले किसानों को कॉल कर या मैसेज के माध्यम से कपास लाने की सूचना दी जाएगी। मंडी सचिव दिलीप नागर ने बताया लॉकडाउन के कारण सीसीआई ने कपास खरीदी बंद कर दी थी। जो अब बुधवार से दोबारा शुरू हो रही है। सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए अनाज मंडी की बजाय सीधे हनुमान जिनिंग में कपास की खरीदी होगी। जिन किसानों ने पंजीयन कराएं है, उन्हें बुलाया जाएगा। भीड़ न लगे इसलिए रोजाना 20-20 किसानों को ही बुलाया जाएगा।
Published on:
13 May 2020 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
