
CCTV cameras will now be equipped a school college and coaching
खंडवा. भोपाल में हुई गैंगरेप की वारदात के बाद खंडवा पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर सजग हो गई है। सीएम के निर्देश मिलते ही पुलिस ने शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हो रहे स्कूल, कॉलेज और कोचिंग क्लासेस में सीसीटीवी कैमरे लगाने की पहल शुरू की है। एसपी नवनीत भसीन ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है थाना क्षेत्र के सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संचालकों से संपर्क कर कैमरे लगाने के लिए प्रेरित करें। इसके चलते पुलिस ने जिले के ११६ स्कूल और कॉलेज में पहुंचकर संचालकों से सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही है। इसमें निजी सहित सरकारी स्कूल व कॉलेज में भी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा संस्थाओं के आसपास पुलिस लगातार गश्त करेगी। जिससे स्कूल, कॉलेज और कोचिंग आने-जाने वाली छात्राएं सुरक्षित रहेंगी। साथ ही अपराधियों पर नजर रखी जा सकी।
अपराधियों पर धारा ११० (जी) की कार्रवाई
महिला संबंधी अपराधों में लिप्त अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई शुरू की है। दुष्कर्म, छेड़छाड़ जैसे मामलों के अपराधियों के खिलाफ पुलिस धारा ११० (जी) के तहत बाउंड ओवर की कार्रवाई कर रही है। इसमें बाउंड ओवर अवधि तीन वर्ष के लिए रहती है। पुलिस ४६ से अधिक अपराधियों के खिलाफ बाउंड ओवर की कार्रवाई कर चुकी है।
छात्राओं को सिखा रहे आत्मरक्षा के गुर
छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने जागरुकता अभियान चलाया है। इसके तहत पुलिस अधिकारी स्कूल और कॉलेज में पहुंचकर छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखा रहे हैं। इसके अलावा डायल-१००, वाट्सएप मैत्री एप, हेल्पलाइन नंबर और गुड टच, बेड टच आदि की जानकारी देकर छात्राओं व महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। ताकि विपरीत परिस्थितियों में महिला अपनी सुरक्षा स्वयं कर सके। साथ ही तुरंत पुलिस से मदद ले सके।
दिए हैं निर्देश
छात्राओं की सुरक्षा को लेकर स्कूल, कॉलेज और कोचिंग क्लासेस में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए संचालक को निर्देश दिए हैं। अपराध के खिलाफ लडऩे छात्राओं को आत्मरक्षा के टिप्स सिखा रहे हैं। बाउंड ओवर की कार्रवाई जारी है। - महेंद्र तारणेकर, एएसपी खंडवा
Published on:
24 Nov 2017 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
