
Chief Minister said BJP is fighting elections on the issue of developm
सनावद. खंडवा उपचुनाव के चलते गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बड़वाह विधानसभा के तहत ढकलगांव में चुनावी सभा को संबोधित किया। वे अपने निर्धारित कार्यक्रम से करीब डेढ़ घंटे देरी से पहुंचे। करीब आधे घंटे रूके और फिर काटकूट के लिए रवाना हो गए। चौहान के निशाने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकूलनाथ थे। सीएम ने कहा कि मप्र की धरती पर कांग्रेस के राजा, नवाब और अंग्रेज शासक थे, लेकिन तब प्रदेश बेहाल था। केवल साढ़े ७ लाख हेक्टेयर में सिंचाई होती थी और जब यह एक्टर मुख्यमंत्री बना तो ४२ लाख हेक्टेयर में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई। कांग्रेस के राज में सड़कों का कही कोई पता नहीं था। चारों तरफ गड्ढे ही गड्ढे थे। भाजपा सरकार ने सड़कों का जाल बिछ़ा दिया। सीएम शिवराजसिंह चौहान ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के हेमामालिनी और स्मृति ईरानी को लेकर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा स्मृति ईरानी भाजपा की ऐसी नेत्री है, जिन्होने राहुल गांधी को अमेठी में चुनाव हराकर धूल चटाई है। भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। चौहान ने कांग्रेस को चुनौती दी कि यदि कमलनाथ व अन्य नेताओं में दम है, तो सीधे मुद्दों पर लड़कर देखे। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सीएम रहते हुए कमलनाथ फसल बीमा योजना का प्रीमियम तक नहीं भर पाए। वहीं कोरोना संकट काल में भाजपा ने २२०० करोड़ का प्रीमियम जमा कर किसानों के खातों में ३१ सौ करोड़ रुपए डाले।
कमलनाथ को छोड़ बाकी अनाथ
चौहान ने कहा कि कांग्रेस ही कांग्रेस दुर्गति को प्राप्त हा ेरही है। कांग्रेस घटकर ५० सीटों पर आ गई है। वहां राहुल भैय्या बैठे है और यहां कमलनाथ। कांग्रेस के सबकुछ कमलनाथ है। मुख्यमंत्री बने तो कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष बने तो कमलनाथ, प्रदेश अध्यक्ष बने तो कौन कमलनाथ, स्टार प्रचारक कौन कमलनाथ, युवाओं के नेता कौन नकूलनाथ और बाकी कांग्रेस हो गई अनाथ।
Published on:
21 Oct 2021 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
