24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘महाकाल लोक की तरह जगमगाए ओंकारेश्वर धाम, सिंहस्थ से पहले पूरा होगा काम’

अब प्रदेश सरकार महाकाल लोक की तर्ज पर ओंकारेश्वर लोक बनाने की तैयारी में है। इसकी जानकारी खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी।

less than 1 minute read
Google source verification
cm mohan yadav

CM Mohan Yadav : मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर(Mahakaleshwar Temple) में महाकाल लोक बनने के बाद से यहां लाखों की संख्या में भक्त पहुंचने लगे हैं। प्रदेश सरकार महाकाल लोक की तर्ज पर ओंकारेश्वर लोक (Omkareshwar Lok) बना रही है।

इसकी जानकारी खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव(CM Mohan Yadav) ने दी। मंगलवार को ओंकारेश्वर में नर्मदा सेवा परिक्रमा यात्रा के समापन कार्यक्रम में सम्मिलित होने से पहले सीएम ने एक वीडियो अपने एक्स पर शेयर किया, जिसमें ओंकारेश्वर लोक बनाने की बात कही है।

ये भी पढें - BJP नेता ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी को लिखा पत्र, कहा- किसी से डरने की जरूरत नहीं

महाकाल लोक की तर्ज पर ओंकारेश्वर धाम

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए सीएम(CM Mohan Yadav) ने लिखा- सिंहस्थ-2028 तक ओंकारेश्वर धाम भी बाबा महाकाल की नगरी की तरह जगमगाए। हम उसके लिए कार्य कर रहे हैं, आज मैं ओंकारेश्वर जा रहा हूँ! प्रदेश में इस तरह के विकास कार्यों को गति देने और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हमारी सरकार ने पर्याप्त धनराशि का प्रबन्ध किया है।

समापन कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम मोहन

मंगलवार को सीएम मोहन(CM Mohan Yadav) ओंकारेश्वर स्थित गौमुख घाट पर अवधूत सिद्ध महायोगी दादा गुरु महाराज की तृतीय चरण मां नर्मदा सेवा परिक्रमा यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम ने मां नर्मदा की विधिवत पूजा-अर्चना की और गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल भी मौजूद थें। इस कार्यक्रम की तस्वीरे शेयर करते हुए सीएम ने लिखा कि, 'आज ओंकारेश्वर स्थित गौमुख घाट पर अवधूत सिद्ध महायोगी श्री दादा गुरुजी महाराज की तृतीय चरण माँ नर्मदा सेवा परिक्रमा यात्रा के समापन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर जीवनदायिनी माँ नर्मदा की विधिवत पूजा-अर्चना की और गुरुजी महाराज का आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।'