CM Mohan Yadav : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सीएम मोहन एक रेस्टोरेंट में लोगों के बीच खड़े होकर चाय की चुस्की लेते नजर आ रहे हैं। दरअसल सीएम खंडवा में अवधूत सिद्ध महायोगी श्री दादा गुरुजी की तृतीय चरण मां नर्मदा सेवा परिक्रमा यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान सीएम मोहन अपना काफिला रुकवाकर एक चाय की दूकान पर पहुंच गए। बड़े ही सहज अंदाज में मोहन यादव ने दुकान से चाय खरीदी। लोगों से बात करते हुए सीएम ने ये चाय पिया। बता दें कि ये वीडियो सीएम ने अपने एक्स अकॉउंट पर शेयर भी किया है।