19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वागत में सड़कों पर बिछाए फूल, नहीं आए मुख्यमंत्री

बिस्टान रोड और डायवर्सन मार्ग पर रातोंरात लगा दिए गेंदे के फूल व पौधे, धरी की धरी रह गई तैयारियां

2 min read
Google source verification
CM news of khargone

CM news of khargone

खरगोन. शहर में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान केे आगमन को लेकर गुरुवार रात से ही जोर-शोर से तैयारियां चल रही थी। लेकिन यह तैयारियां धरी रह गई और ऐनवक्त पर सीएम का कार्यक्रम निरस्त हो गया। इस महीने में यह तीसरा मौका था, जब कार्यक्रम तय होने के बाद मुख्यमंत्री जिले में नहीं आए। उधर, रात में शहर की सड़कों को साफ-सुथरा दिखाने के लिए नपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी।

बिस्टान रोड, गायत्री मंदिर तिराहा और डायवर्सन रोड पर बावड़ी तक रात में ही फूलों से लदे गेेंदे के पौधे रोप दिए। इसके लिए कर्मचारी ट्रैक्टर-ट्रॉली में ही पौधों लेकर घुमते देखे गए। यह नजारा जिसने भी देखा वह हतप्रभ रह गया। दरअसल, शुक्रवार को प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान श्रीराम कथा आयोजन में शामिल होने के लिए शहर आने वाले थे। नगरपालिका ने उनके स्वागत के लिए यह दिखावटी तैयारियां की थी। वहीं कार्यकर्ताओं ने कई खंभों पर भाजपा के झंडे भी लगाए गए।

1८ घंटे में ऐसे बदले हालात
नपा ने रात आठ बजे डिवाइडरों पर पौधे लगाने का काम शुरू किया। रात में ही रुट की चकाचौंध सफाई कराई गई। सुबह मंडी परिसर के आसपास लगने वाले ठेले और दुकानों को मंडी के भीतर ही लगवाया गया। इसके अलावा बस स्टैंड क्षेत्र, बिस्टान रोड, गायत्री मंदिर और डायवर्सन रोड क्षेत्र पर अतिक्रमण और वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भी दुरुस्त नजर आई।

स्टेडियम से निराश होकर लौटे नेता
तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर करीब दो बजे मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से स्टेडियम मैदान आने वाले थे। यहां जिला प्रशासन ने हेलीपेड बनवाया। करीब तीन बजे तक विधायक बालकृष्ण पाटीदार, नपाध्यक्ष विपिन गौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए यहां मौजूद रहे। स्टेडियम के बाहर भी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। तभी ऐनवक्त पर प्रशासन को सीएम का दौरान निरस्त होने की सूचना मिली। इससे नेताओं सहित आमजन में भी निराशा छा गई। बिस्टान तिराहे पर कार्यकार्ताओं ने विधायक बालकृष्ण पाटीदार और नपाध्यक्ष विपिन गौर को हार पहनाकर स्वागत किया और साथ में सेल्फी खिंचवाई।

सोशल मीडिया पर उड़ाया मजाक
नपा ने सीएम के काफिले के निर्धारित मार्ग के डिवाइडर पर फूलों के पौधे सजा दिए। और सड़क को साफ-सुथरा कर दिया। इसका लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया। पियूष रघुवंशी ने लिखा पौधों को आबाद जगह से उखाड़ कर ऐसी जगह लगाया जहां उसकी सांसें उखड़ रही हैं। ऋषभ टाक ने लिखा शिवराज मामा बना गए अप्रैल फूल क्योंकि स्वागत में रातोंरात लगाए नकली फूल सहित अन्य दर्जनों लोगों ने पौधे रोपने का विरोध किया।