27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉलोनाइजरों ने दबाया लाखों का भू-राजस्व, प्रशासन ने दिया नोटिस

कार्यपालन यंत्री समेत 10 का 23 लाख से अधिक बाकी

less than 1 minute read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Mar 09, 2023

Colonizers suppressed land revenue of lakhs, administration gave notice

Colonizers suppressed land revenue of lakhs, administration gave notice

खंडवा. चालू वित्तीय में कॉलोनाइजरों समेत अन्य भू-स्वमियों ने लाखों रुपए का राजस्व दबा लिया है। फील्ड में फंसे बकाया राजस्व वसूली में अधिकारियों को पसीना छूट रहा है। लंबे समय से बकाया राजस्व नहीं जमा करने वाले एक दर्जन से ज्यादा को नोटिस जारी की गई है। इसमें कई कॉलोनाइजरों समेत एजूकेशन सोसायटियां और संस्था संचालक भी शामिल हैं। सबसे अधिक बकाया मध्य प्रदेश गृह निर्माण मंडल रामनगर कार्यपालन यंत्री की पांच लाख से अधिक बकाया है।

राजस्व वसूली तेज हो गई है

जिला प्रशासन की सख्ती के बाद खंडवा तहसील क्षेत्र में राजस्व वसूली तेज हो गई है। तहसील क्षेत्र में पचास लाख से अधिक बकाया वसूली करना है। अकेले डायवर्सन की तीस लाख रुपए से अधिक की राशि वसूलना बाकी है। डायवर्सन की राशि नहीं जमा करने वालों को नोटिस जारी की गई है। नोटिस के अनुसार कई संस्थाओं ने चालू वित्तीय वर्ष के पहले की बीस लाख से अधिक का राजस्व नहीं जमा किया है।

80 हजार रुपए से अधिक का राजस्व नहीं जमा किया

मॉर्डन एजूकेशन सोसायटी ने चालू वित्तीय वर्ष का 80 हजार रुपए से अधिक का राजस्व नहीं जमा किया।जबकि इससे पहले का करीब ढाई लाख रुपए बाकी है। इसी तरह मध्य प्रदेश गृह मंडल ने चालू वित्तीय वर्ष का पांच लाख रुपए से अधिक का राजस्व बकाया नहीं जमा किया है। राजस्व विभाग ने कार्य पालन यंत्री मप्र गृह मंडल रामनगर को नोटिस जारी कर बकाया जमा करने के लिए डेडलाइन दी है।

इन्होंने दबायाभू-राजस्व

भू-राजस्व वसूली के लिए तहसील कार्यालय की ओर से मॉर्डन एजूकेशन सोसायटी के अरविंद कुमार पिता नितिन कुमार, कार्य पालन यंत्री गृह निर्माण मंडल रामनगर, धरोहर बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड इंदौर, श्याम पिता किशनलाल देवराज आदि, धनंजय सिंह, भंडारिया रोड माया, निशा, सुरेन्द्र सिंह, दलजीत सिंह कौर आदि का राजस्व बकाया है। नोटिस जारी की गई है।