12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खंडवा

तीन महीने में परिषद का तीसरा पार्षद पहुंचा सलाखों के पीछे

उपयंत्री से बदसलूकी पर अब निर्दलीय पार्षद गए जेल

Google source verification

खंडवा. तीन महीने में नगर पालिक निगम के तीसरे पार्षद को गिरफ्तार कर पुलिस सलाखों के पीछे भेज चुकी है। पहले हत्या के आरोप में भाजपा पार्षद पवन गोस्वामी गिरफ्तार किए गए। इसके बाद निर्दलीय पार्षद अशफाक सीगड़ की गिरफ्तारी हुई और अब नगर निगम के उपयंत्री से बदसलूकी करने पर निर्दलीय पार्षद हाजी शेख फरीद को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। इन सबके बीच वार्ड 29 पदमकुंड की पार्षद नीलोफर के पति सराफत खान भी हत्या का प्रयास और बलवा के मामले में कई दिन जेल में रहे।
उपयंत्री ने लिखाई थी रिपोर्ट
नगर पालिक निगम के उपयंत्री भूपेन्द्र सिंह बिसेन ने पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 अप्रैल को वार्ड 19 से निर्दलीय पार्षद हाजी शेख फरीद ने उनके साथ बदसलूकी की है। शासकीय कार्य में बाधा, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी की शिकायत की गई। जिसमें आइपीसी की धारा 353, 332, 2940 506 के तहत राष्ट्रकवि रसखान वार्ड 19 खड़कपुरा के निर्दलीय पार्षद शेख फरीद के खिलाफ कार्रवाई की गई। मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है।
भाजपा पार्षद पर हत्या का आरोप
कांग्रेस के पूर्व पार्षद की पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी भाजपा पार्षद पवन गोस्वामी जेल में है। जय गोस्वामी निवासी सिंधी काॅलोनी खंडवा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 3 जनवरी की रात 10 बजे वार्ड 37 के पार्षद पवन पिता पुरुषोत्तम गोस्वामी ने मारपीट की जिससे आई चोटों के कारण 21 जनवरी को उसकी मां पूनम की मृत्यु हो गई। 20 फरवरी को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
पार्षद अशफाक का एनएसए
पार्षद अशफाक सीगड़ हत्या जैसे अपराध में भी आरोपी रहा है। इसके खिलाफ शहर के थानों में पांच अपराध दर्ज हैं। पूर्व से ही इसकी संदिग्ध गतिविधियों पर सुरक्षा एजेंसियों की लगातार नजर रही है। कुछ दिनों पहले अपहरण, मारपीट के आरोपियों को बचाने थाने के सामने पुलिस पर पथराव और बलवा करने के मामले में इसकी गिरफ्तारी करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है।
बलवा में फंसे चुके पार्षद पति
थाना पदमनगर की दुबे कॉलोनी में 12 फरवरी की रात एक मकान पर कब्जे को लेकर बवाल हुआ था। मामला साम्प्रदायिक होने पर यहां दो पक्ष आमने सामने हुए। जिसमें कानून व्यवस्था को संभाल रहे पुलिस कर्मियों पर भीड़ ने पथराव कर दिया था। पुलिस पर पथराव और बलवा करने के आरोप में पार्षद पति सराफत खान को अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया गया था।