23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्मी गीत से सिखाएंगे संस्कृत में गिनती, मोबाइल एप के सहारे याद कराएंगे श्लोक

पढ़ाने के नए मंत्र: डाइड में चल रही विषय शिक्षकों की ट्रेनिंग में मास्टर ट्रेनर्स ने बताए अनोखे तरीके, संस्कृत विषय के मास्टर ट्रेनर्स रिकॉर्डेड सीडी सभी स्कूलों में पहुंचाएंगे, ऑडियो-विजुअल शिक्षा पर जोर

2 min read
Google source verification

image

Editorial Khandwa

Jun 23, 2016

khandwa

khandwa

खंडवा.
फिल्म तेजाब के गीत '1, 2, 3, 4, 5,6...12, 13, तेरा करूं इंतजार...Ó की तर्ज पर संस्कृत में गिनती सिखाने और मोबाइल एप के सहारे संस्कृत के श्लोक याद कराने का अनोखा तरीका सामने आया है। संस्कृत विषय के मास्टर टे्रनर्स ने पढ़ाने के नए मंत्र विषय के शिक्षकों को दिए। ऑडियो-विजुअल शिक्षा पर जोर देते हुए रिकॉर्डेड सीडी सभी स्कूलों में पहुंचाने की भी तैयारी है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में शिक्षकों की ट्रेनिंग चल रही है। दूसरे दिन गुरुवार को मास्टर टे्रनर्स ने संस्कृत के साथ ही विज्ञान विषय के शिक्षकों को भी पढ़ाने के नए तरीके बताए। यहां राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) के तहत ये प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शुक्रवार को अंतिम दिन गणित व हिंदी के शिक्षकों को माड्यूल के हिसाब से पढ़ाई कराना सिखाएंगे।

संस्कृत में पढ़ाई के ये तरीके बताए

- ऑडियो-विजुअल पढ़ाई पर फोकस करें, बच्चा आसानी से समझेगा

- सभी शिक्षकों के पास एंड्राइड मोबाइल हैं, विभिन्न एप डाउनलोड कर पढ़ाएं

- चार्ट के माध्यम से पढ़ाई कराना और उसे समझाना आसान है, इसकी मदद लें

- श्लोक रिकॉर्ड किए गए हैं, मोबाइल या सीडी के माध्यम से बच्चों को सुनाएं, जल्दी सीखेंगे

- संस्कृत की वर्णमाला और स्वर-व्यंजन क्या है, इसे समझाने के लिए आसान तरीका अपनाएं

इन मास्टर टे्रनर्स ने की पहल

- कुलदीप शर्मा, बडग़ांवमाली हाईस्कूल

- उमा भाटे, नेहरू स्कूल

- हर्षा शर्मा, बोरगांव बुजुर्ग हाईस्कूल

विज्ञान विषय: प्रकाश के अपवर्तन-परावर्तन के सरल तरीके बताए

विज्ञान विषय के शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर्स ने कहा, पहले तो बच्चों को साधारण भाषा में ये बताना जरूरी है कि प्रकाश, परावर्तन व अपवर्तन है क्या? इसके बाद तकनीकी भाषा में इन्हें सरल तरीके से समझाएं। अभिलंब व लंब के बारे भी जानकारी दें।

...और जब डीईओ, एडीपीसी भी बने छात्र

ट्रेनिंग के दौरान डीईओ केएस राजपूत और रमसा के एडीपीसी पीएस सोलंकी शिक्षकों के साथ बैठे। मास्टर ट्रेनर क्या पढ़ा रहे हैं, कैसे पढ़ा रहे हैं। ये देखा। कुछ सीखा और कुछ सीखाया।

ये भी पढ़ें

image