फिल्म तेजाब के गीत '1, 2, 3, 4, 5,6...12, 13, तेरा करूं इंतजार...Ó की तर्ज पर संस्कृत में गिनती सिखाने और मोबाइल एप के सहारे संस्कृत के श्लोक याद कराने का अनोखा तरीका सामने आया है। संस्कृत विषय के मास्टर टे्रनर्स ने पढ़ाने के नए मंत्र विषय के शिक्षकों को दिए। ऑडियो-विजुअल शिक्षा पर जोर देते हुए रिकॉर्डेड सीडी सभी स्कूलों में पहुंचाने की भी तैयारी है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में शिक्षकों की ट्रेनिंग चल रही है। दूसरे दिन गुरुवार को मास्टर टे्रनर्स ने संस्कृत के साथ ही विज्ञान विषय के शिक्षकों को भी पढ़ाने के नए तरीके बताए। यहां राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) के तहत ये प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शुक्रवार को अंतिम दिन गणित व हिंदी के शिक्षकों को माड्यूल के हिसाब से पढ़ाई कराना सिखाएंगे।