12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दंपती की मौत- हादसा, आत्महत्या या हत्या में उलझी गुत्थी

कुएं में डूबने से दंपती की मौत

less than 1 minute read
Google source verification
Villagers extracting bodies from wells

Villagers extracting bodies from wells

खंडवा. ग्राम रोशनपुरा (बिहारीपुरा खुर्द) में छोटे-छोटे दो मासूम बच्चों के माता-पिता की कुएं में गिरने से मौत हो गई। ये हादसा है, आत्महत्या है या फिर हत्या, इसे लेकर गुत्थी उलझी हुई है। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम की पिंकी का विवाह पुनासा के विजयसिंह के साथ हुआ था। बीते चार-पांच दिन पूर्व पिंकी ससुराल पुनासा से अपने मायके रोशनपुरा आई हुई थी। शनिवार सुबह पिंकी का पति विजयसिंह उसे लेने के लिए आया था। दोनों पति-पत्नी सुबह 11 से 12 बजे के बीच पैदल ही पुनासा जाने के लिए रवाना हुए। ग्राम रोशनपुरा के पास गोपाल पिता कल्लू के खेत पर कुएं में पति-पत्नी के शव मिले हैं। दोनों का कुएं में गिरने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। मौके पर हरसूद एसडीओपी रविन्द्र वास्कले, एफएसएल टीम, थाना प्रभारी कुशल सिंह रावत, एएसआइ प्रकाश मंडलोई टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

ग्रामीणों के अनुसार, दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद भी नहीं था। कहा जा रहा है कि कुएं पर पति विजय पानी पीने गया हो और कुआं कच्चा होने के कारण संभवत: पैर फिसलने से विजय कुएं में गिरा होगा। बचाने के उद्देश्य से पिंकी ने भी छलांग लगा दी होगी। दोनों की मौत की वास्तविकता तो पुलिस जांच से ही पता चलेगी। मौके पर पहुंची पुनासा पुलिस ने दोनों के मृत शरीर को ग्रामीणों की मदद से कुएं से बाहर निकलवाकर पीएम के लिए शासकीय चिकित्सालय पुनासा भेजे गए तथा मर्ग कायम कर मामले में आगे की जांच शुरू कर दी।